डीएनए हिंदी: पंजाब चुनाव (Punjab Elections) जीतने के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल ने एड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ है. केजरीवाल जब-जब चुनाव प्रचार के लिए पंजाब जाते हैं, वो तब-तब पंजाब के लोगों को रिझाने के लिए कुछ न कुछ वादे जरूर करते हैं। अरविंद केजरीवाल आज फिर पंजाब में थे. यहां उन्होंने अनुसूचित जाति से जुड़े वोटर्स को रिझाने के लिए 5 बड़े वादे किए.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी पंजाब की सत्ता में आती है तो अनुसूचित जाति के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. उन्होंने राज्य के अनुसूचित जाति के युवाओं को IAS, IIT और मेडिकल के एग्जाम के लिए भी फ्री कोचिंग देने का वादा भी किया. उन्होंने कहा कि विदेश जाकर कॉलेज की पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों का खर्चा भी पंजाब सरकार उठाएगी. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने अनुसूचित जाति के लोगों को मुफ्त मेडिकल सेवाएं देने का वादा किया. उन्होंने राज्य की 18 साल से ज्यादा उम्र वाली अनुसूचित जाति की लड़कियों और महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने की बात भी कही.
दरअसल अरविंद केजरीवाल ने अनुसूचित समुदाय को लेकर ये 5 वादे यूं ही नहीं किए हैं. पंजाब में करीब 32% जनसंख्या SC समुदाय की है. इस समुदाय के वोट पर सत्ताधारी कांग्रेस, पंजाब में वापसी की उम्मीद लगाए बैठी शिरोमणि अकाली दल और देश की सत्ता में काबिज भाजपा की नजर भी है. SC समुदाय को खुश करने के लिए कांग्रेस ने पंजाब की कमान चरणजीत सिंह चन्नी को सौंपी है जबकि शिरोमणि अकाली दल ने बसपा से गठबंधन किया हुआ है. भाजपा भी पंजाब में लगातार राज्य के दलित वर्गों के बीच में एक्टिव है.
चरणजीत सिंह चन्नी पर लगाए गंभीर आरोप
इससे पहले आज पंजाब पहुंचने पर अरविंद केजरीवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के निर्वाचन क्षेत्र में अवैध रेत खनन हो रहा है और राज्य में 20,000 करोड़ रुपये की रेत की चोरी हो रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने चन्नी के गृह क्षेत्र में कथित अवैध रेत खनन की स्वतंत्र जांच और प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग की.
अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर हवाई अड्डा के बाहर कहा, "यदि मुख्यमंत्री के अपने निर्वाचन क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा है तो यह सोचना मुश्किल है कि उन्हें (चन्नी को) इसकी जानकारी नहीं है।"
आपको बता दें कि केजरीवाल का आरोप उनकी पार्टी के नेता राघव चड्ढा द्वारा चमकौर साहिब के जिंदापुर गांव का औचक दौरा करने के कुछ दिनों बाद आया है. चड्ढा ने आरोप लगाया था कि चन्नी के गृह क्षेत्र में अवैध रेत खनन गतिविधि चल रही है. चन्नी ने रविवार को चड्ढा के दावों का खंडन किया था. केजरीवाल ने कहा, "पंजाब के लोग जानना चाहते हैं कि क्या चन्नी मालिक हैं या उनके निर्वाचन क्षेत्र में अवैध रेत खनन में उनकी भागीदारी है या वह इसे संरक्षण दे रहे हैं।"
- Log in to post comments