डीएनए हिंदी: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Election 2022) में कादियां विधानसभा सीट अब हॉट सीट मानी जा रही है. यह एक ऐसी सीट है जिस पर जनता जल्दी ही अपना प्रतिनिधि बदल देती है यही कारण है कि इसे किसी भी पार्टी का गढ] नहीं कहा जा सकता है. हालांकि पिछले दो चुनावों में कांग्रेस को यहां सफलता मिली है लेकिन इस बार यहां मुकाबला कांटे का हो सकता है क्योंकि कांग्रेस विधायक ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

कौन-कौन है प्रत्याशी 

कादियां विधानसभा सीट पर इस बार कांटे की लड़ाई मानी जा रही है. पिछले विधानसभा चुनावों में यहां कांग्रेस के फतेह सिंह बाजवा जीते थे. वही इस बार कांग्रेस ने यहा प्रताप सिंह बाजवा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं शिरोमणि अकाली दल ने यहां मास्टर जौहर सिंह को टिकट दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस सीट से जगरूप सिंह सेखवान को उम्मीदवार घोषित किया है. यह माना जा रहा है कि इस सीट पर तीनों दलों में कांटे की टक्कर हो सकती है.

क्या रहा है इतिहास 

गौरतलब है कि कादियां विधानसभा (Qadian Assembly Seat) में हमेशा से शिरोमणि अकाली दल कांग्रेस के बीच लड़ाई रही है. 2007 में लखबीर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल से यहां पर परचम लहराया. वहीं 2012 में चरणजीत कौर बाजवा इस सीट से विधायक हुए, जबकि 2017 के विधानसभा चुनाव में फतेह सिंह बाजवा ने कांग्रेसी सीट पर अपनी जीत कायम की है. इस बार यह मैच कांटे का हो सकता है क्योंकि सीटिंग विधायक ने ही पार्टी छोड़ दी है. ऐसे में यह चुनाव अधिक दिलचस्प हो गया है.

यह भी पढ़ें- कौन है कितना अमीर? Punjab के नेताओंं की सम्पत्ति का लेखा-जोखा!

पार्टी प्रत्याशी वोट
फतेहजंग सिंह बाजवा (विजेता) INC  62,596
सेवा सिंह SAD 50,859
कंवलप्रीत सिंह  AAP 14,657

यह भी पढ़ें- Punjab Election: कैप्टन के हटने के बाद किसे CM बनाना चाहते थे कांग्रेस विधायक? सुनील जाखड़ ने बताया

Url Title
Punjab Election 2022: There will be a close contest between the Akalis and the Congress on the qadian seat
Short Title
कांग्रेस के मौजूदा विधायक ने छोड़ी दी है पार्टी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Punjab Election 2022: There will be a close contest between the Akalis and the Congress on the qadian seat
Date updated
Date published