डीएनए हिंदीः पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए प्रचार जोर शोर से चल रहा है. चुनाव प्रचार में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) भी उतर गई हैं. वह बेटी के साथ आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगी. बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी और बेटी आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सभा में शामिल होंगी.
यह भी पढ़ेंः UP Election 2022: क्यों वोटरों को कश्मीर, केरल और बंगाल की याद दिला रहे हैं सीएम योगी?
धुरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं भगवंत मान
आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) की संगरूर जिले की धुरी विधान सभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. हास्य कलाकार रहे मान ने 2011 में राजनीति में आने का फैसला किया, जिसके 2012 में भगवंत मान ने पंजाब की लहरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2017 विधानसभा चुनाव में भगवंत मान को आम आदमी पार्टी ने जलालाबाद से टिकट दिया. हालांकि इस बार भी भगवंत मान सुखबीर सिंह बादल के सामने 18,500 वोट से चुनाव हार गए. इस बीच मान ने 2019 के लोकसभा चुनाव में संगरूर सीट से जीत हासिल की.
यह भी पढ़ेंः Punjab Assembly Election 2022: पंजाब की हॉट सीट पटियाला से क्या कैप्टन अमरिंदर फिर मारेंगे बाजी?
पंजाब में 20 फरवरी को होगा मतदान
पंजाब की 117 विधान सभा सीटों पर एक ही चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी. पहले पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होना था लेकिन चुनाव आयोग ने गुरु रविदास जयंती (Guru Ravidas Jayanti) के मद्देनजर राजनीतिक दलों का पंजाब में 14 फरवरी के बजाय 20 फरवरी को मतदान कराने का आग्रह स्वीकार कर लिया.
- Log in to post comments
चुनाव मैदान में उतरीं Arvind Kejriwal की बेटी और पत्नी सुनीता, भगवंत मान के लिए करेंगी प्रचार