डीएनए हिंदीः पंजाब विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रही है. दरअसल इसके पीछे टिकट लेने के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन को वजह माना जा रहा है. अभी भी टिकट के लिए लोगों की लाइन लग रही है. बीजेपी को इस बार पंजाब में काफी उम्मीदें हैं. कैप्टन अमरिंदर के साथ आने से ये उम्मीदें और बढ़ गई हैं.
यह भी पढ़ेंः Election 2022: Punjab-उत्तराखंड में Congress उम्मीदवारों के नाम तय, जल्द जारी होगी लिस्ट
कृषि कानूनों की वापसी के बदलेगी तस्वीर?
एक समय किसान आंदोलन के दौरान देशभर में हो रहे विरोध को देखते हुए लोग बीजेपी से अपना नाम जोड़ने से बच रहे थे लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री ने किसान आंदोलन की वापसी का ऐलान तो लोग अब टिकट की लाइन में लग गए हैं. पार्टी के दिग्गज सूत्रों के अनुसार, जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, पटियाला, होशियारपुर, पठानकोट और मोहाली से भारी संख्या में आवेदन मिले हैं. चूंकि शहरी क्षेत्रों में हिंदू वोट ज्यादा हैं और इन शहरों में बीजेपी का कहीं न कहीं आधार भी काफी ज्यादा है इसलिए इन शहरों से टिकट के ज्यादा उम्मीदवार सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः UP Election: Swami Prasad Maurya आज होंगे सपा में शामिल, क्या BJP को होगा नुकसान?
BJP को कितने मिले आवेदन?
पंजाब में बीजेपी की टिकट लेने के लिए किस कदर होड़ मची है इसका अंदाजा इसी ले लगाया जा सकता है कि पंजाब की 117 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए 4,028 लोगों ने बीजेपी को आवेदन दिया है. वहीं कांग्रेस पार्टी को 117 विधान सभा सीटों के लिए केवल 1620 लोगों ने आवदेन दिए हैं. सबसे ज्यादा आवेदन पंजाब की हिंदू बाहुल्य बेल्ट दोआबा, माझा, पुआद और शहरी क्षेत्रों से आए हैं. जबकि सबसे कम आवेदन मालवा बेल्ट के बठिंडा से मिले हैं.
- Log in to post comments
पंजाब चुनाव में BJP से टिकट लेने की मची होड़, मिले रिकॉर्ड आवेदन