डीएनए हिंदीः पंजाब की पटियाला शहर विधानसभा सीट शहरी ( patiala assembly seat) इलाके की विधानसभा सीट है. पटियाला कांग्रेस का गढ़ माना जाता है लेकिन इस बार सियासी समीकरण बदल चुके हैं. कांग्रेस (Congress) में मचे सियासी घमासान के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amrinder Singh) ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा देकर अपनी सियासी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बना ली. कैप्टन अमरिंदर सिंह उस वक़्त कांग्रेस में हुआ करते थे इसलिए पटियाला को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था. इस बार कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला अर्बन से अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस से सियासी मैदान में हैं.
यह भी पढ़ेंः Punjab Elections 2022: क्या Dera Baba Nanak में लगातार तीसरी बार कांग्रेस का परचम लहराएंगे सुखजिंदर रंधावा?
राजनीतिक पृष्ठभूमि
पटियाला विधानसभा क्षेत्र की सियासत पर पटियाला रियासत का प्रभाव रहा है. पटियाला रियासत के प्रभाव क्षेत्र में आने वाली इस सीट से कैप्टन अमरिंदर चार बार विधायक रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह 2012 के चुनाव में भी इसी सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और तब उनकी पत्नी यहां से उपचुनाव में विधायक निर्वाचित हुई थीं.
यह भी पढ़ेंः Punjab Elections 2022: AAP के गढ़ भदौड़ में चन्नी आजमा रहे किस्मत, किसे मिलेगी जीत
प्रत्याशी | पार्टी | वोट | जीत का अंतर |
कैप्टन अमरिंदर सिंह | कांग्रेस | 72,586 | 52,407 |
डॉ. बलबीर | आम आदमी पार्टी | 20,179 | |
जोगिंदर सिंह | शिरोमणि अकाली दल | 11,677 |
2017 विधानसभा चुनाव के आंकड़े
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह विधायक चुने गए. उन्होंने आम आदमी पार्टी के डॉ. बलबीर सिंह को हराया था. इस चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह को 72,586 वोट मिला था, जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलवीर सिंह को 20,179 वोट मिला था. तीसरे नंबर पर शिरोमणि अकाली दल के जोगिंदर सिंह थे, जिन्हें 11,677 वोट मिला था. अगर बात वोट शेयर की करें तो कांग्रेस पार्टी का वोट शेयर 68.99 प्रतिशत था, जबकि आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 19.18 प्रतिशत और शिरोमणि अकाली दल का वोट शेयर 11.1 प्रतिशत था.
- Log in to post comments
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब की हॉट सीट पटियाला से क्या कैप्टन अमरिंदर फिर मारेंगे बाजी?