डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2022) में आम आदमी पार्टी (AAP) इतिहास रचने जा रही है. आम आदमी पार्टी की लहर में कांग्रेस और दूसरी पार्टियां हाशिये पर जाती दिख रही हैं. आम आदमी पार्टी 90 सीटों पर जीतती नजर आ रही है.
प्रंचड बहुमत के आंकड़ों पर अरविंद केजरीवाल ने पंजबा के लोगों को शुक्रिया कहा है और बधाई दी है. अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के भावी सीएम भगवंत मान के साथ एक तस्वीर भी ट्वीट की है. केजरीवाल ने कहा, 'इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.
कांग्रेस महज 18 सीटों पर सिमट गई है. बीजेपी 2 सीटों पर आगे जाती दिख रही है. शिरोमणि अकाली दल भी बुरी तरह से चुनाव हारती नजर आ रही है. पंजाब की सियासी जंग में अरविंद केजरीवाल विजेता बनकर उभरे हैं.
इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। pic.twitter.com/BIJqv8OnGa
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 10, 2022
और भी पढ़ें-
Punjab Elections Results: कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव हारे, AAP ने दी 19,797 वोटों से मात
भारी बहुमत की ओर BJP, कार्यकर्ता खेल रहे होली, दलबदलुओं का बुरा हाल
- Log in to post comments
Punjab में AAP की बल्ले-बल्ले, केजरीवाल ने ऐसे दी जीत की बधाई