डीएनए हिंदी: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस (Congress) की भूमिका पर बड़ी बात कही है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि कांग्रेस 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अच्छी तरह से चुनौती दे सकती है लेकिन इसके लिए पार्टी को एकजुट होकर पूरी ताकत से काम करना होगा. 

प्रशांत किशोर ने कहा है कि कांग्रेस के पास 2024 का लोकसभा चुनाव एक बड़ा मौका है. देश में अपने प्रभुत्व के बाद भी भारतीय जनता पार्टी पूर्व और दक्षिण भारत की लगभग 200 सीटों में से 50 सीटों पर भी जीत के लिए संघर्ष कर रही थी. 

किन राज्यों में कांग्रेस को मिल सकती है बढ़त?

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में भी यही स्थिति है. बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में कांग्रेस बड़ी पार्टी हो सकती है वहीं यहां बीजेपी की दाल नहीं गल रही है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि कांग्रेस को पुनर्जन्म लेना होगा. आत्मा, विचार और विचारधारा वही रहे लेकिन सबकुछ नया होना चाहिए. 


बुरा न मानो Holi है: नेता जी की फीकी होली, चढ़ा इन्हें न रंग!

कांग्रेस को हर क्षेत्र से मिल सकता है चेहरा

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि अगर लोग एकजुट होते हैं तो कांग्रेस को हर क्षेत्र से चेहरा मिल सकता है. अगर वैचारिक तौर पर एकजुट लोग गठबंधन करते हैं और बीजेपी को हराना चाहते हैं तो कोई भी चेहरा बन सकता है.

विधानसभा चुनाव 2022 में बेहद खराब रहा कांग्रेस का प्रदर्शन

विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर, यूपी और पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हाशिए पर आ गई है. पंजाब में हाथ से सत्ता चली गई है. खुद सीएम फेस चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव हार गए हैं. 

दिल्ली, पंजाब और गोवा के बाद किन राज्यों में विस्तार की तैयारियों में जुटी है AAP?

CWC ने सोनिया गांधी को क्या दिए सुझाव?

कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद 14 मार्च को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक भी बुलाई गई थी. बैठक के दौरान, कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपील की है कि संगठनात्मक कमजोरियों को दूर करने की कोशिश की जाए और पार्टी को राष्ट्रीय और राज्यों के स्तर पर मजबूत करने की पुरजोर कोशिश की जाए.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.

और भी पढ़ें-
BJP की प्रचंड लहर में भी फिसड्डी साबित हुए ये नेता, 11 मंत्रियों ने गंवाई सीट!
UP Election 2022: किस पार्टी के हिस्से आई कितनीं सीटें, दिग्गजों का क्या रहा हाल? जानें सबकुछ

Url Title
Political strategist Prashant Kishor Loksabha Election Congress BJP Narendra Modi Rahul Gandhi
Short Title
2024 के लोकसभा चुनाव में कैसे BJP को टक्कर दे सकती है कांग्रेस?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Caption

राजनेता बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं प्रशांत किशोर. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

2024 के लोकसभा चुनाव में कैसे BJP को टक्कर दे सकती है कांग्रेस? प्रशांत किशोर ने बताया