डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा ने बढ़त बना ली है. राज्य में भाजपा के उम्मीदवारों ने दमदार प्रदर्शन किया है. राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर की नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा सीटों पर भी भाजपा प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई हुई है. कहा जा रहा है कि तीनों विधानसभा सीटों पर अब भाजपा की जीत निश्चित है.
आइए एक नजर डालते हैं गौतमबुद्धनगर की तीनों विधानसभा सीटों पर.
Noida Vidhan Sabha Election Result: चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, दोपहर दो बजे नोएडा विधानसभा सीट पर पंकज सिंह बंपर बढ़त बनाए हुए थे. उन्हें 1 लाख 22 हजार 136 वोट हासिल हो चुके थे जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे सपा के सुनील चौधरी को महज 28068 वोट हासिल हुए हैं. कांग्रेस की पंखुड़ी पाठक नोएडा में चौथे नंबर पर हैं. उन्हें बसपा के कृपा शंकर सिंह से भी कम वोट मिले हैं. कृपा शंकर सिंह को 8413 जबकि पंखुड़ी पाठक को 7694 वोट हासिल हो चुके हैं.
Jewar Election Result: जेवर विधानसभा सीट पर जीत का दावा करने वाले गुर्जर नेता अवतार सिंह भड़ाना अभी 33 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. अवतार सिंह भड़ाना को दोपहर दो बजे तक 40,816 वोट नसीब हुए हैं जबकि भाजपा के धीरेंद्र सिंह 73 हजार 280 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं. इस सीट पर बसपा के नरेंद्र कुमार को 29,446 वोट मिले चुके हैं.
Dadri Election Result: दादरी विधानसभा सीट पर भी भाजपा ने बंपर बढ़त बना ली है. भाजपा के तेजपाल नागर को 1 लाख 6 हजार 232 वोट मिले चुके हैं. उनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही है. तेजपाल नागर के सामन चुनाव लड़ रहे बसपा के मनवीर सिंह भाटी को 20,366 वोट और सपा के राजकुमार भाटी को 30,998 वोट हासिल हुए हैं.
- Log in to post comments