डीएनए हिंदी: पंजाब में चुनाव चल रहा है लेकिन अभी तक कांग्रेस पार्टी में जबरदस्त गुटबाजी जारी है. राज्य में कांग्रेस के बड़े नेता सुनील जाखड़ ने गुरुवार को कहा कि अगर पार्टी ने उनसे राय ली तो वो चन्नी का समर्थन करेंगे. 

सुनील जाखड़ ने कहा, "मेरी अगर राय ली जाएगी, मुझसे पूछेंगे तो मेरी राय है कि अब चन्नी जी को मौका दिया है, उन्हें समय दिया जाना चाहिए ताकि वो काम करके दिखाएं. लोगों ने उनका चार महीने का काम देखा है, बढ़िया काम हुआ है, आगे भी करेंगे. अंतिम फैसला कांग्रेस पार्टी को करना है."

सिद्धू को रास नहीं आई जाखड़ की राय
पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू से जब पत्रकारों ने जाखड़ की राय को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, "यह सुनील जाखड़ पर निर्भर है कि वह क्या कहते हैं लेकिन यह न तो उनके हाथ में है और न ही मेरे. जनता विधायक चुनेगी और फिर सीएम चुना जाएंगा. हमें लोगों को एजेंडा, मॉडल देना है."

नवजोत कौर बोलीं- मेरे पति हीरो
राज्य में कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा कौन होगा इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है. गुरुवार को जब इस बारे में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि  उनके पति एक हीरो हैं और इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि राज्य में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा.

पढ़ें- Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'धर्म परिवर्तन के खिलाफ होना चाहिए कानून'

उन्होंने कहा, "नवजोत सिंह सिद्धू हीरो हैं, हीरो रहेंगे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सीएम कौन होगा. केवल एक चीज मायने रखती है कि जो भी मुख्यमंत्री होगा वह मंत्रियों की बात सुने, उनकी फाइलों पर हस्ताक्षर करें और उन्हें काम करने दें." उन्होंने कहा कि अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐसा ही किया होता (मंत्रियों की बात सुनी), तो किसी को भी उनसे दिक्कत नहीं होती. उन्हें काम करना चाहिए था और अन्य मंत्रियों का सम्मान करना चाहिए था.

पढ़ें- Punjab Election 2022: पंजाब में महिलाओं को टिकट देने से क्यों कतरा रही हैं राजनीतिक पार्टियां?

Url Title
Navjot Singh Sidhu reaction on sunil Jakhar views about Channi as CM pf Punjab
Short Title
Punjab Election 2022: सुनील जाखड़ बोले- चन्नी को मिलना चाहिए मौका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Navjot Singh Sidhu
Caption

Image Credit- Twitter/sherryontopp

Date updated
Date published