डीएनए हिंदी: बाहुबली विधायक और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे और समाजवादी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार अब्बास अंसारी ने कहा है अगर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सरकार आती है तो 6 महीने तक किसी भी सरकारी अधिकारी और पुलिसकर्मी को न तो ट्रांसफर किया जाएगा न ही पोस्टिंग नहीं दी जाएगी.
अब्बास अंसारी ने कहा, 'प्रदेश के होने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी से बात करके आए हैं कि सपा सरकार आने पर कम से कम 6 महीने तक किसी भी अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं की जाएगी.'
अब्बास अंसारी ने कहा, 'बीजेपी से इसका हिसाब लिया जाएगा. जिन्होंने मुकदमे लगाए हैं उनकी भी जांच की जाएगी, खबर ली जाएगी. बुनकरों पर जुल्म करने के लिए इन्होंने साजिशें रचीं, पेट पर हमला किया है. वाह रे यूपी की आवाम जिन्होंने, इनको गाजियाबाद से गाजीपुर तक उखाड़ कर फेंक दिया. इतना बुरी तरह से उखाड़ा है कि बौखला गए हैं. भूल बैठे हैं कि जिस संविधान की शपथ लेकर उस संवैधानिक कुर्सी पर बैठे हैं उसी आवाम को ये बुलडोजर से डराने की धमकी देते हैं.'
UP Election 2022: मुख्तार अंसारी का गढ़ है मऊ विधानसभा सीट, क्या बेटे की सियासी पकड़ कमजोर कर पाएगी BJP?
जनसभा में बीजेपी पर जमकर कर बरसे अब्बास अंसारी
दरअसल बृहस्पतिवार देर शाम नगर क्षेत्र के पहाड़ पुरा मैदान में सपा-सुभासपा की जनसभा आयोजित की गई थी. वहां सैकड़ों की संख्या में गठबंधन कार्यकर्ता जुटे हुए थे. फिल्मी अंदाज में अब्बास अंसारी ने कहा कि सबका हिसाब किताब होगा.
कहां से चुनाव लड़ रहे हैं अब्बास अंसारी?
मऊ जिले की सदर सीट से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 1996 के बाद मुख्तार अंसारी के अलावा इस विधानसभा सीट से किसी को जीत नहीं मिली है. मुख्तार अंसारी की 26 साल से अजेय सीट पर इस बार उनका बेटा अब्बास अंसारी चुनाव लड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: योगी और अखिलेश बिछड़े हुए दो भाई, दोनों की मानसिकता एक- ओवैसी
UP Election 2022: वाराणसी में रोड शो करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए क्या रहेगा रूट
- Log in to post comments
Mukhtar Ansari के बेटे अब्बास की अधिकारियों को धमकी- 6 महीने ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं, होगा हिसाब किताब!