डीएनए हिंदीः विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election 2022) में सपा का बड़ा झटका लगा है. सपा उम्मीदवार डॉ. कफील खान (Kafeel Khan) बीजेपी के उम्मीदवार डॉक्टर रतनपाल सिंह से चुनाव हार गए हैं. इसके अलावा वाराणसी और आजमगढ़ की सीट पर बीजेपी (BJP) उम्मीदवारों की हार हुई है. कई सीटों पर अभी भी कांटे की टक्कर जारी है. 9 फरवरी को हुए विधान परिषद चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. मतगणना के लिए चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यूपी विधान परिषद की कुल 27 सीटों के आज नतीजे आने हैं.
यह भी पढ़ेंः भारत ने स्वदेशी हेलीकॉप्टर से किया 'Helina Missile' का सफल परीक्षण, लॉन्च होने के बाद भी बदल सकती है टारगेट
इन सीटों पर बीजेपी की जीत
बहराइच में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रज्ञा त्रिपाठी जीत गई हैं. सपा प्रत्याशी अमर यादव को प्रज्ञा त्रिपाठी ने हराया. प्रज्ञा त्रिपाठी ने 3188 वोटों से जीत हासिल की. वहीं देवरिया में बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर रतन पाल सिंह चुनाव जीत गए हैं. इसके अलावा बलिया में बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई है. बीजेपी के रविशंकर सिंह पप्पू को 2259 वोट मिले हैं. वहीं सपा प्रत्याशी अरविंद गिरी को 278 वोट मिले. मेरठ में भी बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज की जीत हुई है. इसके अलावा बाराबंकी में बीजेपी उम्मीदवार जीत गए हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
UP MLC Election Result : सपा उम्मीदवार डॉ. कफील खान हारे, वाराणसी-आजमगढ़ में BJP हारी