डीएनए हिंदी : आज बिहार में विधान परिषद् चुनावों(Bihar MLC Election) के लिए वोटिंग होने वाली है. इन चुनावों में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा नेता चिराग पासवान की साख दांव पर है. इस चुनाव में राजद और विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंदी रहे कांग्रेस और आरजेडी बतौर प्रतिद्वंदी आमने-सामने हैं जबकि एनडीए एकजुट होकर उतरी है. विधान परिषद् की भिन्न सीटों के लिए 187 प्रत्याशी मैदान में हैं.
दांव पर है दिग्गजों की प्रतिष्ठा
बिहार के विधान परिषद चुनावों(Bihar MLC Election) में राज्य की राजनीति के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. तेजस्वी यादव, चिराग पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश के अतिरिक्त राज्य की राजनीति में कद्दावर नेता माने जाने वाले मुकेश साहनी की राजनैतिक शक्तियों की परीक्षा इन चुनावों के मार्फ़त तय होगी. मुख्यतः जीत की लड़ाई आरजेडी और एनडीए के बीच नज़र आ रही है फिर भी लगभग एक तिहाई सीटों पर मुक़ाबले के त्रिकोणीय होने का अनुमान है. त्रिकोणीय संघर्ष वाली इन सीटों में निर्दलीय प्रत्याशियों की मज़बूत उपस्थिति अहम् भूमिका रखती है. इन सीट में सारण जिले से सच्चिदानंदनं राय, मधुबनी से सुमन महासेठ, मोतिहारी से महेश्वर सिंह, पटना से लल्लू मुखिया, गया से सत्येंद्र कुमार और रोहतास-कैमूर से रविशंकर शं पासवान की निर्दलीय उपस्थिति को तगड़ा माना जा रहा है. अलावा कई और सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों के मजबूत लड़ाई की
स्थिति में होने की वजह से त्रिकोणीय मुकाबले के संकेत मिल रहे हैं.
कुल 1, 34, 106 मतदाता करेंगे MLC चुनावों में मतदान
गौरतलब है कि विधान परिषद् चुनावों(MLC Election) में नागरिक सीधे तौर पर भाग नहीं लेते हैं. इन चुनावों में जनता के द्वारा भिन्न स्तर पर चुने हुए जन-प्रतिनिधि ही वोट करते हैं. इन जान प्रतिनिधियों में वार्ड सदस्य से लेकर सांसद, विधायक तक शामिल होते हैं. यह मतदान सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हो चुका है. इसके लिए कुल 534 प्रखंड मुख्यालय में पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments