डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधान परिषद चुनावों की सियासी लड़ाई को जीतना भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुका है. बीजेपी विधानसभा के दोनों सदनों में बहुमत हासिल करना चाहती है. विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत हासिल किया था. अब बीजेपी का इरादा विधान परिषद में भी बहुमत हासिल करने की है.

विधान परिषद चुनावों के लिए वोटिंग 9 अप्रैल को है. नतीजे 12 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे. अभी विधान परिषद में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पास विधान परिषद में बहुमत है. सपा के पास परिषद में 48 सीटें हैं, जबकि बीजेपी के पास 36 हैं. सपा के 8 निवर्तमान विधान परिषद सदस्य (MLC) अभी बीजेपी में चले गए हैं. बसपा का एक MLC भी बीजेपी में शामिल हो गया है.

BJP के गढ़ गुजरात में सेंध लगाने की तैयारी में AAP, तिरंगा यात्रा से गुजरातियों का दिल जीतेंगे केजरीवाल-भगवंत मान?

बहुमत के लिए BJP कर रही है जोर आजमाइश

यूपी विधान परिषद में कुल 27 सीटों पर शनिवार को चुनाव होने वाले हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा परिषद में कुल 100 सीटें हैं. विधान परिषद में कुल 37 सीटें खाली हैं लेकिन चुनाव केवल 36 सीटों पर होने वाले हैं. 1 सीट सपा एमएलएसी और विपक्ष के नेता अहमद हसन के निधन की वजह से खाली हुई है. बीजेपी सभी सीटें जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. चुने गए प्रतिनिधियों के साथ योगी आदित्यनाथ लगातार वर्चुअल बैठकें करते नजर आए. बैठकों में उप मुख्यमंत्रियों समेत कैबिनेट के कई दिग्गगज नेता शामिल रहे. 

विधान परिषद में भी बहुमत चाहती है बीजेपी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावों में जीत के लिए करीब 32 हजार लोगों से वर्चुअल कनेक्ट किया है. मुख्यमंत्री ने विधायकों, जिला पंचायत सदस्यों, बीडीसी मेंबर्स, मेयर्स, नगर पालिकाओं के चेरमैन से बात की है. सीएम योगी ने चुनाव के लिए ग्राम प्रधान, पार्षद और पार्टी के सांसदों से भी संपर्क किया है. ऐसे में बीजेपी की कोशिश है कि हर हाल में उच्च सदन में बहुमत हासिल की जाए.

सिर्फ 11 साल के राजनीतिक करियर में पंजाब के CM की कुर्सी तक कैसे पहुंचे Bhagwant Mann?

बहुमत के लिए बीजेपी को कितनी सीटों की है जरूरत?

विधान परिषद में बहुमत हासिल करने के लिए बीजेपी को कम से कम 51 सीटों की जरूरत होगी. सत्तारूढ़ बीजेपी के पास कम से कम 7 और सदस्यों की जरूरत सदन में बहुमत के लिए है. हालांकि अब बीजेपी के लिए विधान परिषद में बहुमत हासिल करना मुश्किल नहीं है.

Yogi क्यों बोले विधान परिषद में 36 सीटें जीतना बहुत जरूरी?

बीजेपी के साथ हैं कितने लोग?

बीजेपी विधानस परिषद चुनावों में यह मानकर चल रही है कि बहुमत हासिल करेगी. बीजेपी को 75 जिला पंचायत अध्यक्षों में से 67 ने समर्थन दिया है. कुल 825 ब्लॉक प्रमुखों में से 600 से ज्यादा लोग बीजेपी के साथ हैं. 17 महापौरों में से 14 बीजेपी के साथ हैं.

कैसी है विधान परिषद की संरचना?

यूपी विधान परिषद के लिए 10 सदस्य राज्य के राज्यपाल की ओर से चुने जाते हैं. 38 एमएलसी विधायक चुनते हैं. 36 निर्वाचित स्थानीय निकायों द्वारा चुने जाते हैं. आठ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुने जाते हैं और अंतिम 8 एमएलसी का चुनाव स्नातक चुनते हैं. परिषद चुनावों में, केवल सपा ही बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी है. करारी हार के बाद बसपा ने इस चुनाव से खुद को दूर रखने का फैसला किया है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
Arvind Kejriwal ने क्यों की राजनीति छोड़ने की बात? क्या समय पर एमसीडी चुनाव आयोजित करा पाएगी BJP
दिल्ली, पंजाब और गोवा के बाद किन राज्यों में विस्तार की तैयारियों में जुटी है AAP?

Url Title
UP MLC Election 2022 Polling UP Legislative Council seats BJP eyes majority in both Houses
Short Title
विधानसभा परिषद की 27 सीटों के लिए वोटिंग कल, क्या BJP रचेगी इतिहास?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
उत्तर प्रदेश विधानसभा. (फाइल फोटो-PTI)
Caption

उत्तर प्रदेश विधानसभा. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

UP MLC Election 2022: विधानसभा परिषद की 27 सीटों के लिए वोटिंग कल, क्या BJP रचेगी इतिहास?