डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) के तीनों नगर निगमों में राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने कुछ तब्दीलियां की है. शेड्यूल कास्ट आबादी के आधार पर कुछ सीटों को आरक्षित किया गया है. स्टेट इलेक्शन कमीशन, दिल्ली की ओर से जारी एक सरकारी आदेश में एससी आबादी का क्रमवार ब्यौरा दिया गया है.

अधिसूचना के मुताबिक उत्तरी दिल्ली (North Delhi) की कुल आबादी 62,54,758 है. इनमें से एससी आबादी 12,12,172 है. यह कुल आबादी का 19.28 प्रतिशत है. कुल 104 सीटें नॉर्थ दिल्ली में पड़ती हैं जिनमें से एससी वर्ग के लिए 20 सीटें तय की गई हैं. 

दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) की आबादी 62,14,059 है. SC वर्ग के 8,79,053 लोग यहां रहते हैं. यह कुल आबादी का 14.15 फीसदी हिस्सा है. कुल 104 सीटें हैं. एससी वर्ग के लिए 15 सीटें हैं. पूर्वी दिल्ली (East Delhi) की कुल जनसंख्या 39,49,846 है. एससी आबादी 6,54,998 है. कुल आबादी का यह 16.58 प्रतिशत है. कुल सीटें 64 हैं जिसमें 11 सीटें इस वर्ग के लिए है. यह आबादी 2011 के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक हैं.

सरकारी दफ्तरों में अब सिर्फ बाबा साहेब अंबेडकर और Bhagat Singh की होंगी तस्वीरें, CM Kejriwal का ऐलान

किसके लिए कितनी सीटें?

उत्तरी दिल्ली नगर में क्या है सीटों का समीकरण?
कुल सीटें- 104
महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें- 104
जनरल- 42 सीटें
SC- 10
SC महिला- 10

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में कितनी सीटें?

कुल सीटें- 104
महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें- 45
जनरल- 44
एससी वर्ग महिला- 8
एससी- 7

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में किसके लिए कितनी सुरक्षित सीटें?

कुल सीटें- 64
महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें- 27
जनरल- 26 
एससी महिला- 6
एससी- 5

सभी नगर निगमों में शेड्यूल कास्ट के लिए आरक्षित सीटें 2017 की तरह इस बार भी 46 है.

यह भी पढ़ें-
Punjab Election 2022: Badal ने चला Kejriwal के खिलाफ भुल्लर की रिहाई का दांव, क्या फंस जाएगी AAP?
Punjab Opinion Poll : माझा में SAD और AAP को फायदे के आसार, Congress को बड़ा नुकसान संभव 

Url Title
MCD polls April 2022 State Election Commission North East South announces reservation list process
Short Title
MCD वार्ड Election में क्या है SC वर्ग के लिए आरक्षित सीटों का आंकड़ा?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi MCD Polls 2022.
Caption

Delhi MCD Polls 2022. (Representative Image)

Date updated
Date published
Home Title

MCD वार्ड Election में क्या है SC वर्ग के लिए आरक्षित सीटों का आंकड़ा? समझें समीकरण