डीएनए हिंदी: मणिपुर (Manipur) विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) में पहले चरण की वोटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है. मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों में से 38 सीटों पर सोमवार को वोटिंग होगी. मणिपुर में पहले चरण के चुनाव में कुल 175 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. मणिपुर में 28 फरवरी और 5 मार्च को दो चरणों में मतदान होगा. राज्य में 60 सीटों के लिए कुल 265 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें 17 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. 

Manipur Assembly Polls: मणिपुर में क्या है सियासी समीकरण, किस पार्टी का रहा है दबदबा?

किन नेताओं की दांव पर है साख?

इंफाल पूर्वी जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (हिंगांग सीट) समेत कुल 45 उम्मीदवार हैं. इंफाल पश्चिम जिले के 13 विधानसभा क्षेत्रों से भी कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं. कुल 56 उम्मीदवारों में विधानसभा अध्यक्ष वाई खेमचंद और उप मुख्यमंत्री वाई जॉयकुमार भी शामिल हैं. विधानसभा अध्यक्ष वाई खेमचंद सिंगजामेई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

उप मुख्यमंत्री वाई जॉयकुमार उरीपोक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बिष्णुपुर जिले में छह विधानसभा सीटों के लिए 22 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. चुराचांदपुर जिले की छह विधानसभा सीटों से 34 और कांगपोकपी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों से 18 उम्मीदवार मैदान में हैं.

किन पार्टियों में है कड़ी टक्कर?

मणिपुर में असली लड़ाई कांग्रेस (Congress) बनाम भारतीय जनता पार्टी (BJP) की है. स्थानीय दल एक बार फिर सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. राजनीतिक तौर पर अस्तित्व में तृणमूल कांग्रेस, नागा पीपल्ल फ्रंट, लोक जनशक्ति पार्टी, नेशनल पीपल्स पार्टी हैं. लेफ्ट की पार्टियां भी सक्रिय हैं लेकिन  2017 के विधानसभा चुनाव में 1 भी सीटें हासिल नहीं हुई हैं. 2017 में कांग्रेस 28, बीजेपी 21, टीएमसी 1, एनपीएफ 4, एलजेपी 1, एनपीपी 4 और एक निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी.

कब है वोटिंग?

मणिपुर में 28 फरवरी को पहले चरण के तहत वोटिंग हैं. दूसरे चरण की वोटिंग 5 मार्च को होगी. नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
UP Election 2022: बीजेपी ने की पोलिंग बूथ में मोबाइल ले जाने की मांग, EC के सामने रखे रोचक तथ्य
UP Assembly Election 2022: पांचवें चरण का आज शाम थमेगा प्रचार, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Url Title
Manipur Assembly Election 2022 First Phase voting EC Congress vs BJP TMC JDU election update
Short Title
पहले चरण के तहत मणिपुर की 38 विधानसभा सीटों पर कब है वोटिंग? जानें शेड्यूल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manipur Assembly Election 2022.
Caption

Manipur Assembly Election 2022.

Date updated
Date published
Home Title

Manipur Election 2022: पहले चरण के तहत मणिपुर की 38 विधानसभा सीटों पर कब है वोटिंग? जानें शेड्यूल