डीएनए हिंदी: पंजाब की नव निर्वाचित आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में आज 10 विधायक मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह पंजाब राजभवन में आयोजित हो रहा है. वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने मंत्रियों की उम्मीदवारी को लेकर जो ऐलान किए था, उनमें एक नाम लाल चंद कटारुचक (Lal Chand Kataruchak) का भी है. आइए जानते हैं इनके बारे में-

ग्रामीण इलाकों में है अच्छी पकड़
कटारुचक भोआ सीट से विधायक बने हैं. पंजाब के पठानकोट ज‍िले की भोआ व‍िधानसभा (आरक्ष‍ित) सीट काफी हॉट और संवेदनशील सीट मानी जाती है. कटारुचक ने इस सीट से कांग्रेस के जोगिंदर पाल को हराया है. कहा जाता है कि ग्रामीण इलाकों पर इनकी अच्छी पकड़ है. माझा क्षेत्र से आने वाले कटारुचक की उम्र 51 साल है. उन्होंने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. 

ये भी पढ़ें- बादल परिवार के दिग्गज को हराकर Bhagwant Mann की कैबिनेट में शामिल Laljit Singh Bhullar

2017 में देखना पड़ा था हार का मुंह
2017 में लाल चंद रिवोल्यूशनरी मार्क्सिस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से चुनाव मैदान में उतरे थे लेकिन तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उस समय वे केवल 13,353 वोट ही प्राप्त कर पाए थे. 

नहीं है कोई अपराधिक रिकॉर्ड
चुनाव आयोग को सौंपे गए शपथ पत्र में लाल चंद ने अपनी कुल चल संपत्ति 6.2 लाख रुपये घोषित की थी. उनकी अचल संपत्ति शून्य रुपये है. लाल चंद पर किसी भी तरह के कोई आपराधिक मामले चुनाव लड़ने तक दर्ज नहीं थे.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Lal Chand Kataruchak became a minister in Bhagwant Mann cabinet had to face defeat in 2017
Short Title
Bhagwant Mann कैबिनेट में मंत्री बने लाल चंद कटारुचक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lal Chand Kataruchak
Date updated
Date published
Home Title

Bhagwant Mann कैबिनेट में मंत्री बने लाल चंद कटारुचक, जीरो है अचल संपत्ति