डीएनए हिंदीः कुंडा विधानसभा सीट प्रतापगढ़ जिले के अंर्तगत आती है. उत्तर प्रदेश के इस चुनाव  इस सीट पर बड़े-बड़े राजनीतिक जानकार नजर बनाए हुए हैं. कुंडा पर 1993 से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कब्जा किया हुआ है. वह अब तक 6 बार इस सीट से विधायक बन चुके हैं. कुंडा के किंग राजा भैया इस बार फिर मैदान में हैं. इस सीट पर 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. 

कुंडा में पिछले 6 चुनाव जीते राजा भैया
कुंडा विधानसभा सीट पर राजा भैया अबतक 6 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. इस बार वो 7वीं बार कुंडा के रण में किस्मत आजमा रहे हैं. 1993 के चुनावों में राजा भैया को 89,473 वोट प्राप्त हुए थे. उन्होंने 1996 में 98,700 वोट, 2002 में 88,446 वोट, 2007 में 73,732 वोट, 2012 में 111,392 वोट और 2017 में 136,597 वोट प्राप्त किए. अगर राजा भैया इस साल फिर जीत गए, तो वे 7वीं बार विधायक बनकर विधानसभा में कुड़ा का प्रतिधिनित्व करेंगे.

पढ़ें- UP Election 2022: अयोध्या में फिर खिलेगा कमल या इस बार नतीजे होंगे चौंकाने वाले?

जानिए पिछले 2 चुनावों के परिणाम 
कुंडा विधानसभा सीट पर 2017 में रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) ने ,103,647 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की थी. उन्हें कुल 136,597 वोट प्राप्त हुए थे. दूसरे नंबर पर 32,950 वोटों के साथ भाजपा से जानकी शरण रहे थे. वहीं बसपा प्रत्याशी प्रवेज़ अख्तर 17,261 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे. साल 2012 के चुनावों में राजा भैया ने 1,11,392 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. दूसरे स्थान पर 23,137 वोटों के साथ बसपा के शिव प्रकाश मिश्रा सेनानी रहे थे. 

पढ़ें- UP Election 2022: जहूराबाद में फंस गए ओम प्रकाश राजभर! 'हाथी' ने बढ़ाई मुश्किलें

इसबार कठिन है डगर
कुंडा विधानसभा में इसबार का विधानसभा चुनाव पिछले चुनावों से काफी अलग है. इस बार कुंडा में समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी उतारा है. कुंडा में सपा के टिकट पर गुलशन यादव मैदान में हैं. गुलशन कभी राजा भैया के करीबी होते थे. इस चुनाव में गुलशन यादव खुद को राजा भैया से खतरा जता चुके हैं. दूसरी तरफ भाजपा का प्रत्याशी भी कुंडा में मजबूती से चुनाव लड़ रहा है. भाजपा ने कुंडा से सिंधुजा मिश्रा को मैदान में उतारा है.

पढ़ें- UP Election 2022: Akhilesh बोले- सत्ता में आए तो गरीबों को देंगे एक किलो घी और मुफ्त राशन

जातीय समीकरण 
कुंडा विधानसभा के जातीय समीकरण कभी भी राजा भैया के पक्ष में नहीं रहे हैं लेकिन रघुराज प्रताप सिंह का यहां डंका हमेशा बजा है. कुंडा विधानसभा सीट पर  कुल 3,56,093 मतदाता हैं. इसमें 1,91,397 पुरुष और 1,65,134 महिला वोटर्स हैं. इस सीट पर मुस्लिम और यादव मतदाताओं का दबदबा है जबकि ब्राह्मण, क्षत्रिय और अन्य पिछड़ी जाति के लोग निर्णायक की भूमिका निभाते हैं. इस बार कुंडा की जनता फिर रघुराज प्रताप सिंह पर भरोसा जताती है या बड़ा उल्टफेर करती है यह देखना दिलचस्प रहेगा.

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. )

Url Title
Kunda Vidhansabha seat Raja Bhaiya election result uttar pradesh vidhan sabha chunav
Short Title
UP Election 2022: कुंडा में इसबार कठिन है राजा भैया की डगर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raghuraj Pratap Singh
Caption

Image Credit- Twitter/Raghuraj_Bhadri

Date updated
Date published