डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections 2022) से चार दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर खंड समेत 26 नेताओं ने बीजेपी ( BJP) का दामन थाम लिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्विवट कर कहा कि रिवाज बदल रहा है.
जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, 'रिवाज बदल रहा है. आज शिमला के कांग्रेस पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों सहित कई साथियों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामा. भाजपा परिवार में आप सभी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन.आइये, भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए एकजुटता के साथ कार्य करें.'
ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में 'शिवलिंग' की पूजा होगी या नहीं? वाराणसी कोर्ट का आज करेगा फैसला
BJP में शामिल हुए कांग्रेस के ये नेता
बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं में पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर, पूर्व सचिव आकाश सैनी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित मेहता, पूर्व पार्षद राजन ठाकुर, मेहर सिंह कंवर, युवा कांग्रेस राहुल नेगी, जय मां शक्ति सामाजिक संस्थान अध्यक्ष जोगिंदर ठाकुर, नरेश वर्मा, चमयाना वार्ड सदस्य योगेंद्र सिंह, टैक्सी यूनियन सदस्य राकेश चौहान और इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज शिमला के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार समेत 26 नेता हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR: प्रदूषण के स्तर में सुधार लेकिन हवा अब भी 'बहुत खराब', जानें कितना है AQI
हिमाचल में 12 नवंबर को होगा चुनाव
बता दें कि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. यहां एक चरण में चुनाव होगा. इसके लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 8 दिसंबर को मतगणना होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Himachal: चुनाव से 4 दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के 26 नेता BJP में शामिल