डीएनए हिंदी: दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके बावजूद देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पॉलिटिकल पार्टियों की रैलियां जारी हैं. इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Kumar Jain) से जब चुनावी रैलियों पर पाबंदी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, आप चाहते है कि हम प्रचार बंद करदें या चुनाव न लड़ें?
दरअसल स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज 10 हजार मामले आ सकते हैं और दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर आ चुकी है.
वहीं जब पत्रकारों ने दिल्ली में आम आदमियों पर पाबंदियों और चुनावी रैलियों को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा, 'हमारे हाथ में जो कुछ है, वो कर रहे हैं. दिल्ली में जितनी पाबंदियां लगा सकते हैं, हम लगा रहे हैं. कई लोग इसका भी विरोध कर रहे हैं.'
इसके बाद, पत्रकारों ने पूछा कि बाकी राज्यों में भी आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है, क्या आप वर्चुअली रैलियों को संबोधित करेंगे ताकि वो एक उदाहरण बने? इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'आप चाहते हैं कि हम प्रचार बंद कर दें? कमाल कर रहे हैं आप लोग, या हम चुनाव न लड़ें?'
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक, दिल्ली में पांचवीं लहर के बीच पॉजिटिविटी रेट लगभग 10 फीसदी होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की तबीयत को लेकर उन्होंने कहा, उनकी तबीयत ठीक है और वह आइसोलेशन में हैं.
इधर स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान के बाद दिल्ली कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष परवेज आलम ने कहा, 'दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते पोल खोल यात्रा को उस वक्त तक रद्द कर दिया है जब तक स्थिति ठीक नहीं हो जाती. दिल्ली में बार-बार लोगों ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार चुनी लेकिन स्वास्थ्य मंत्री इस तरह की बात कर रहें हैं यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.'
उन्होंने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री खुद संक्रमित हुए और जिस दिन उनकी रिपोर्ट आई, उससे एक दिन पहले वह उत्तराखंड में रैली कर रहे थे. दिल्ली का बेटा कहने वाले मुख्यमंत्री खुद संक्रमण को फैलाने में एक तरह से भागीदार थे.'
देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच उत्तरप्रदेश में कांग्रेस ने अपनी चुनावी मैराथन रैलियों पर ब्रेक लगाने का फैसला किया है.
दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, 'दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और उनके अन्य नेतागण के लिए राजनीति ज्यादा जरूरी है. दिल्ली के लोगों को बचाने के लिए कोई कदम उठाना उनकी प्राथमिकता नहीं है इसलिए चुनावी वक्त में दिल्ली में क्या बेहतर इंतजाम हो इसपर काम करने की बजाए दूसरे प्रदेशों में जाकर चुनावी रैलियां कर रहें हैं.'
(इनपुट- आईएएनएस)
- Log in to post comments