डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) विजय के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) की नजर हरियाणा विधानसभा चुनावों पर है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रैली कर रहे हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर जमकर हमला बोला है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'त्रेतायुग में रामचन्द्र जी ने रावण का घमंड तोड़ा था. द्वापरयुग में कृष्ण जी ने कंस का घमंड तोड़ा था. कलयुग में किसानों ने भाजपाइयों का घमंड तोड़ा है. मैं सारे किसान भाइयों को बधाई देता हूं.'
AAP की तारीफ, BJP को बताया विकल्प, हार्दिक पटेल किस तरफ कर रहे इशारा
'हरियाणे का लाल- केजरीवाल'
रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे हरियाणा के लाल हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे सबसे अच्छा तब लगता है जब मुझे लोग हरियाणे का लाल बोलते हैं. हरियाणा मेरी जन्मभूमि है. जन्मभूमि का कर्जा आदमी 7 जन्मों तक नहीं चुका सकता है.'
Punjab से राज्यसभा जाएंगे AAP के ये दो नेता, मोदी सरकार दे चुकी है पद्मश्री पुरस्कार
'मैं हरियाणे का छोरा-मन्ने काम करना आवे'
अरविंद केजरीवाल अब पूरी तरह से हरियाणा के रंग में रंग गए हैं. उन्होंने ठेठ हरियाणवी लहजे में कहा, 'मैं सीधा-साधा छोरा हूं. मन्ने काम करना आवे, जितना मर्जी काम करवा लो.'
Rajinder Nagar Bypolls: AAP ने दुर्गेश पाठक को उतारा, BJP के आदेश गुप्ता को दी चुनाव लड़ने की चुनौती
स्कूल पर खट्टर सरकार को घेरा
आम आदमी पार्टी अपने एजुकेशनल मॉडल को अक्सर भुनाती है. उन्होंने कहा, 'अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत आए थे तो उनकी पत्नी ने कहा मोदी से कहा था कि मुझे केजरीवाल के स्कूल देखने हैं. कोई खट्टर सरकार के स्कूल देखने आया क्या.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कुरुक्षेत्र में AAP की रैली, केजरीवाल बोले- कलयुग में किसानों ने तोड़ा भाजपाइयों का घमंड