डीएनए हिंदी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को गोवा में आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी के सत्ता में आने पर महिलाओं को नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया. उन्होंने आम आदमी पर कटाक्ष करते हुए लोगों से ''बाहर'' से गोवा में आ रहीं पार्टियों से सावधान रहने को कहा. उन्होंने गोवा की राजनीति में प्रमुख भूमिका निभाने के प्रयास कर रही आम आदमी पार्टी (आप) की आलोचना की और उसे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराया.

प्रियंका गांधी ने गोवा की अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान क्यूपेम विधानसभा क्षेत्र के मोरपीरला गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने आदिवासी महिलाओं से बातचीत की. कांग्रेस नेता आदिवासी महिलाओं के साथ उनके पारंपरिक नृत्य में भी शामिल हुईं. प्रियंका गांधी ने सभा में अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा, ''इस बार जब आप मतदान करने जाएं तो सबसे पहले अपने बारे में, अपने राज्य और अपने परिवार के बारे में सोचें. उस पार्टी को वोट दें जो आपके मुद्दों का समाधान करेगी.''

उन्होंने कहा, ''कई पार्टियां बाहर से आएंगी. इन दिनों नई पार्टियां आ रही हैं.''

कांग्रेस नेता ने लोगों से मतदान से पहले यह देखने को कहा कि इन संबंधित दलों ने उन राज्यों में क्या किया है, जहां वे सत्ता में हैं. प्रियंका गांधी ने कहा, “क्या उन्होंने विकास किया है? मैं दिल्ली से हूं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. दिल्ली में इतना प्रदूषण है कि आप सांस भी नहीं ले सकते.''

प्रियंका गांधी ने कहा, ''केवल कांग्रेस पार्टी ही आपके लिए काम करेगी.''

उन्होंने कहा कि राज्य में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस 30 फीसदी नौकरियां 'केवल महिलाओं के लिए' आरक्षित रखेगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन बनाए रखना चाहिए. उन्होंने कहा, ''आपको अपने पर्यावरण,जल, समुद्र, कृषि को बचाना होगा. आपको सोचना होगा कि कौन सी पार्टी आपके लिए काम करेगी.''

Url Title
Goa Elections Priyanka Gandhi promises 10 percent reservation for women in jobs
Short Title
Goa Elections: महिलाओं को लुभाने के लिए प्रियंका गांधी ने किया बड़ा वादा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Goa Elections Priyanka Gandhi
Caption

Priyanka Gandhi Goa Visit (Image Credit- Twitter/priyankagandhi)

Date updated
Date published