डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टियां जुट गई हैं. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कोशिश है कि हर आयु-वर्ग के वोटरों में सियासी पकड़ मजबूत की जाए. यूपी चुनाव (UP Election) से पहले योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार छात्रों में  शनिवार से लैपटॉप और स्मार्टफोन बांटेगी.

पहले चरण के तहत लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में करीब एक लाख युवाओं को मुफ्त मोबाइल और टैबलेट दिए जाएंगे. यह लाभ केवल चयनित छात्र ही उठा सकेंगे. योगी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर इस पहल की शुरुआत कर रही है. हर जिले के कुछ चयनित छात्र-छात्राओं को ही मुफ्त में लैपटॉप और स्मार्टफोन बांटे जाएंगे.

उत्तराखंड: BJP को झटका! हरक सिंह रावत ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा

पहले चरण में कितने छात्रों को मिलेगा लाभ?

योगी सरकार ने राज्य के 1 करोड़ छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के लिए फ्री मोबाइल और टैबलेट देने का ऐलान किया था. इसके पहले चरण में आज (25 दिसंबर) को 60 हजार को युवाओं को मोबाइल और 40 हजार को टैबलेट दिया जाएगा. सीएम योगी खुद लैपटॉप और स्मार्टफोन वितरण समारोह में शामिल होंगे.  

किन छात्रों को मिलेगा फ्री लैपटॉप-स्मार्टफोन?

केवल उन्हीं छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा जो यूपी के स्थाई निवासी हैं. जिन छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 65 फीसदी या इससे ज्यादा अंक हासिल किया है, वे ही छात्र इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. टैबेलेट और स्मार्टफोन के वितरण से लेकर रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया मुफ्त है.

लैपटॉप वितरण के पहले फेज में अंतिम सेमेस्टर या आखिरी साल में पढ़े रहे बीए, बीएसी, एमए, एमबीबीएस, आईटीआई, बीटेक, एमडी, एमटेक, पीएचडी, एमएसएमई और कौशल विकास जैसे पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सरकार इसके जरिए युवा वोटरों में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.

यह भी पढ़ें-
Uttarakhand Election 2022: राहुल से मुलाकात में CM फेस पर नहीं बनी बात, क्या करेंगे अब Harish Rawat?
Harbhajan Singh: क्या अब सियासत में किस्मत आजमाएंगे 'टर्बनेटर'?

Url Title
UP Free Laptop Scheme 2021 assembly election 2020 BJP Yogi government students
Short Title
यूपी में मुफ्त लैपटॉप-स्मार्टफोन बांटेगी योगी सरकार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cm yogi transfered 2955 crore to pension holders of up
Caption

UP Chief Minister Yogi Adityanath (File Photo-PTI)

Date updated
Date published