डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. अब तक बीएसपी सुप्रीमो मायावती चुनाव प्रचार के लिए नहीं निकली हैं. बीएसपी अध्यक्ष इस बार चुनाव भी नहीं लड़ेंगी. 4 बार की सीएम रह चुकीं मायावती ने इस बार भी चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. उनके प्रमुख सहयोगी सतीश चंद्र मिश्रा भी चुनाव नहीं लड़ेंगे. 

पढ़ें: UP Election 2022: भाजपा को लगा बड़ा झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य ने मिलाया अखिलेश से हाथ

बीएसपी को अब भी सरकार बनाने का यकीन? 
BSP सचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने आज पुष्टि कर दी है कि मायावाती चुनाव नहीं लड़ेंगी. मिश्रा ने जानकारी दी कि पार्टी और मौजूदा राजनीति के बीच बीएसपी अध्यक्ष ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. बीएसपी को इस बार रेस में नहीं माना जा रहा है. हालांकि, बीएसपी सचिव ने कहा कि मीडिया की बनाई हवा पर हम ध्यान नहीं देते हैं. पूर्ण बहुमत से हम सत्ता में वापसी कर रहे हैं. 

पढ़ें: UP Election: BJP आज से घर-घर करेगी प्रचार, 14 जनवरी के बाद LED रथ होगा लॉन्च

SP-BJP पर बीएसपी ने साधा निशाना 
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव बार-बार 400 सीट जीतने का दावा कर रहें. अखिलेश के दावे पर बीएसपी सचिव ने कहा कि जब उनके पास 400 कैंडिडेट भी नहीं हैं, तो सीट कहां सी जीत लेंगे? मिश्रा ने कहा कि  तो समाजवादी पार्टी और न ही बीजेपी चुनाव जीतने जा रही है. उत्तर प्रदेश में बीएसपी की सरकार बनेगी. 

पढ़ें: UP Assembly Election 2022: CM Yogi ने किसान नेता राकेश टिकैत को सौदेबाज बताया

चुनाव प्रचार में भी नहीं दिख रही मायावती की सक्रियता
बता दें कि अब तक चुनाव प्रचारों में भी बीएसपी सुप्रीमो की कुछ खास सक्रियता नहीं दिख रही है. कुछ मुद्दों पर बीएसपी अध्यक्ष ट्वीट जरूर कर रही हैं. जिस तूफानी अंदाज में बीजेपी और एसपी चुनाव प्रचार कर रही हैं, वैसा अंदाज बीएसपी का नहीं है.
 

Url Title
Former Chief Minister Mayawati will not contest the assembly elections
Short Title
UP Assembly Election 2022: मायावती नहीं लड़ेंगी चुनाव, SP-BJP पर साधा निशाना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mayawati wont contestant election
Date updated
Date published