डीएनए हिंदी: गोवा चुनावों से पहले कांग्रेस को अब एक और झटका लग गया है. इस बार पोरियम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व सीएम प्रतापसिंह राणे थे. इसी सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम राणे की बहू दिव्या विश्वजीत राणाडे को उतार दिया है. चुनावी मैदान में बहू से मुकाबला करने के बजाय कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला कर लिया है. चुनाव से ठीक पहले पार्टी के बड़े नेता के पीछे हटने से कांग्रेस को काफी मुश्किल हो सकती है.
परिवार नहीं स्वास्थ्य को बताया कारण
प्रतापसिंह राणे कांग्रेस के सीनियर नेताओं में शुमार है. उनकी उम्र 87 साल है. चुनाव से उम्मीदवारी वापस लेने के सवालों पर उन्होंने कहा कि उनके ऊपर परिवार का कोई दबाव नहीं था. उन्होंने यह फैसला स्वास्थ्य कारणों से लिया है न कि पारिवारिक कारणों से. इस सीट से राणे 11 बार विधायक रहे हैं और अब तक एक बार भी वह इस सीट से नहीं हारे हैं.
पढ़ें: Goa Election 2022: जानें कौन हैं Amit Palekar जो हो सकते हैं AAP के सीएम फेस
कांग्रेस के लिए पहले से ही कई मुश्किलें
गोवा चुनाव में इस बार कांग्रेस के लिए मुश्किलें पहले से ही ज्यादा है. कांग्रेस के पूर्व सीएम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समेत कई विधायकों और बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है. विधानसभा चुनावों से ठीक पहले अब एक और बड़े नेता का उम्मीदवारी से पीछे हटना कांग्रेस के लिए नई मुसीबत है.
पढ़ें: Assembly Election: Goa में 5 साल में 60 फीसदी विधायकों ने किया दलबदल, कैसे बन गया अनोखा रिकॉर्ड?
गोवा में इस बार AAP और TMC भी मैदान में
गोवा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प है. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा कुछ छोटी पार्टियां हैं. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी और टीएमसी भी मैदान में हैं. ऐसे में चुनाव में काफी दिलचस्प हो गए हैं.
- Log in to post comments