डीएनए हिंदी: पांच राज्यों में चुनावों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 10 मार्च को नतीजे आएंगे ऐसे में पंजाब की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने दोबारा सरकार बनाने के लिए विशेष रणनीति के तहत काम करना शुरू कर दिया है. इस बीच पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ZEE पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई विषयों पर बात की है. सिद्धू ने इस सवाल का भी जवाब दिया है कि वह खुद कहां से चुनाव लड़ेंगे?
सिद्धू ने कहा, अगले 4-5 दिनों में पंजाब कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी. इस दौरान सिद्धू ने अपने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा, मैं अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ूंगा, पटियाला से नहीं.
सिद्धू ने आगे कहा, जिन लोगों को टिकट नहीं मिलनी थी वे कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी जॉइन कर रहे हैं. टिकटों के ऐलान पर सिद्धू ने कहा, जिन उम्मीदवारों के ऐलान में देरी हो रही है उनका फायदा है. सीएम के चेहरे के बारे में उन्होंने कहा कि यह हाईकमान तय करेगा कि सीएम का चेहरा कौन हो.
सिद्धू ने कहा, मौजूदा व्यवस्था ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है इसे बदलना होगा. उन्होंने आगे कहा, जो व्यवस्था गुरु ग्रंथ साहब को इंसाफ न दिलवा सके वह किस काम की? लोगों के टैक्स की ताकत लोगों तक पहुंचनी चाहिए. वर्षों से पंजाब पर दो परिवार राज कर रहे हैं. व्यवस्था सही हो तो हर कोई ईमानदारी के साथ काम करेगा.
सिद्धू ने कहा, पहले नेता लोगों को शिगूफे छोड़ गुमराह करते रहे. पहले बीजेपी का मुख्यमंत्री सरकार चलाता रहा. उन्होंने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में कितनी औरतों को 1 हजार रुपये दिए हैं? केजरीवाल रिमोट कंट्रोल के साथ पंजाब को चलाना चाहते हैं.
कम भीड़ का नाटक
प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी को लेकर सिद्धू ने कहा, बेशर्म कैप्टन 500 बंदों को भाषण दे रहे थे. रैली में कम संख्या में भीड़ के चलते प्रधानमंत्री वापस लौटे. प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर के जरिए रैली तक पहुंच सकते थे. जान को खतरा बताना नाटक है. यह बेइज्जती से बचने के लिए किया गया एक नाटक था.
निकिता माहेश्वरी और गुरप्रीत सिंह की रिपोर्ट
- Log in to post comments
सीएम के चेहरे के बारे में उन्होंने कहा कि यह हाईकमान तय करेगा कि सीएम का चेहरा कौन हो.