डीएनए हिंदी. उत्तर प्रदेश में सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में नामांकन के लिए पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जोगिंदर सिंह ने कथित तौर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या की कोशिश की.

दरअसल मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार जोगिंदर सिंह ने निर्वाचन अधिकारी द्वारा उनका नामांकन पत्र खारिज किए जाने के बाद सोमवार को अपने कपड़ों पर मिट्टी का तेल डालकर कथित तौर पर आत्मदाह का प्रयास किया.

पढ़ें- Punjab Elections: इमरान ने की थी सिद्धू को मंत्री बनाने की 'सिफारिश'! कैप्टन ने किया खुलासा

पुलिस ने बताया कि जोगिंदर सिंह ने जिलाधीश कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और माचिस की तीली जलाने से रोककर उनके इस कथित प्रयास को विफल कर दिया. इसके बाद AAP के जोगिंदर सिंह धरने पर बैठ गए.

पढ़ें- UP Elections: Akhilesh को फिर झटका! एक और विधायक BJP में शामिल

जोगिंदर ने आरोप लगाया कि उन्हें नामांकन पत्र (Nomination) भरने में अपनी गलती को सुधारने का अवसर नहीं दिया गया. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि  जोगिंदर सिंह के नामांकन पत्र को भरने में कुछ महत्वपूर्ण चूक के कारण निर्वाचन अधिकारी जयेंद्र कुमार ने इसे खारिज कर दिया.

Url Title
UP Elections AAP Candidate tried to burn himself on fire in meerapur
Short Title
UP Elections: AAP प्रत्याशी खुद को लगाने जा रहा था आग! पुलिस ने रोका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AAP
Caption

Image Credit- AAP

Date updated
Date published