डीएनए हिंदी: UP Elections 2022 को लेकर चल रहीं चुनावी तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विधानसभा चुनाव  लड़ने का भी ऐलान कर दिया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार सीटें सुझाई जा रही हैं किन्तु मथुरा (Mathura) सर्वाधिक चर्चा में है. बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव (Harnath Singh Yadav) ने मांग की है कि सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा से चुनाव लड़ें. उन्होंने इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J.P. Nadda) को भी पत्र लिखा है. 

भाजपा सांसद ने लिखा पत्र

भाजपा सांसद ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को पत्र  लिखते हुए कहा, "मुख्यमंत्री ने खुद ही घोषित किया कि पार्टी जहां से कहेगी मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा. इसलिए मैं आपसे विनम्र शब्दों में निवेदन करता हूं कि ब्रज क्षेत्र की जनता की विशेष इच्छा है कि योगी जी भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा से चुनाव लड़ें." ब्रज भूमि का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, "आपसे विनम्र निवेदन है कि ब्रज क्षेत्र की जनता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्रीकृष्ण की नगरी से प्रत्याशी घोषित करने पर विचार करें." 

पार्टी तय करेगी सीट 

वहीं अपने चुनाव लड़ने को लेकर योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा था कि, "मेरे चुनाव लड़ने पर कोई संशय नहीं हैं लेकिन मैं चुनाव कहां से लडूंगा. इस बात का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा. पार्टी जहां से कहेगी, मैं वहां से चुनाव लडूंगा." ध्यान देने वाली बात यह भी है कि UP Elections 2022 के पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि को लेकर आक्रामक बयान दिया था. वहीं मथुरा में मंदिर को लेकर लगातार भाजपा आक्रामक बयान दे रहे हैं.  
 

Url Title
UP Elections 2022 yogi should fight from mathura mp letter
Short Title
मथुरा बन सकता है UP Elections 2022 की धुरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
k
Date updated
Date published