डीएनए हिंदी: दस मार्च को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election Result) के नतीजे आने वाले हैं. सभी पार्टियां अपनी जीत के दावे कर रही हैं. कुछ ऐसे ही दावे बसपा (BSP) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने भी किए हैं. हालांकि इन चुनावों में वो बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं रही हैं. वहीं अब उन्होंने अपनी पार्टी में एक बड़ा बदलाव करते हुए पार्टी में अपने भाई और भतीजे को अहम पद दिए हैं जिसे उनकी 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.

भाई-भतीजे को अहम जिम्मेदारी

दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती मिशन-2024 की तैयारियों में जुट गई हैं. बसपा में राष्ट्रीय स्तर पर नए सिरे से जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं. ख स बात यह है कि उनके भाई आनंद कुमार और भतीजे आकाश आनंद को अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं. खास बात यह है कि राष्ट्रीय स्तर पर अब सिर्फ एक ही कोआर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) रहेंगे और रामजी गौतम को इस पद से हटा दिया गया है. राष्ट्रीय महासचिव की संख्या पांच से बढ़ाकर छह कर दी गई है. 

यह भी पढ़ें- UP Election Result: आखिर क्यों Akhilesh ने EVM पर निकाली खीझ, क्या है वाराणसी की घटना?

2024 लोकसभा के लिए प्लानिंग

ये सारे फैसले बसपा सुप्रीमो ने लखनऊ में दो दिन राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक में लिए हैं. इसमें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नए सिर से जिम्मेदारियां तय की गई हैं. देश के सभी राज्यों को सात सेक्टरों में बांटा गया है. बसपा में अब प्रत्येक सेक्टर का अलग-अलग प्रभारी बनाया गया है. ये सभी सीधे मायावती को रिपोर्ट करेंगे.

यह भी पढ़ें- Election Result 2022: फिर छिड़ा EVM पर विवाद, जाने कैसे और कब हुई थी चुनावों में इसकी शुरुआत

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें)

Url Title
Before the UP Election Result, Mayawati changed the party, made a plan for 2024
Short Title
भाई और भतीजे को दिया बड़ा पद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mayawati
Date updated
Date published