डीएनए हिंदी: यूपी में बीजेपी बड़ी बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. नोएडा से बीजेपी उम्मीदवार और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने 1 लाख 79 हजार वोटों से चुनाव जीतकर इतिहास बनाया है. इससे पहले 2017 में भी उन्होंने बड़ी जीत दर्ज की थी. 

70 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं 
बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह को 70.84 फीसदी वोट मिले हैं. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को महज 16.42 फीसदी. कांग्रेस प्रत्याशी को 4.36 फीसदी और बीएसपी प्रत्याशी को 5.04 फीसदी वोट ही मिले हैं. इस बड़ी जीत के लिए उन्होंने ट्विटर पर जनता का शुक्रिया अदा किया है.

अजीत पवार का रिकॉर्ड तोड़ा
पंकज ने विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र के एनसीपी नेता और डेप्युटी सीएम अजीत पवार का रेकॉर्ड तोड़ा है. पवार ने 1 लाख 65 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी लेकिन पंकज ने अब उसे तोड़ दिया है. पंकज की बड़ी जीत का कारण जानकार मान रहे हैं कि वह क्षेत्र में काफी सक्रिय रहते हैं. 

पढ़ें: UP Election Result 2022: नतीजों के बाद फिर छाया बुलडोज़र ...!

पढ़ें: कांग्रेस Old से Obsolete हो रही है, उन्हें गांधी परिवार से आगे की राह सोचनी होगी!

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
UP Election Result 2022 pankaj singh record win election result live updates
Short Title
UP Election Result 2022: नोएडा से पंकज सिंह की बड़ी जीत, दर्ज किया खास रिकॉर्ड अ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pankaj singh
Date updated
Date published