डीएनए हिंदीः कुशीनगर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के अंर्तगत आती है. 2017 के चुनावों में इस सीट से भाजपा ने जीत हासिल की थी. 2008 में परिसीमन के बाद यह नई सीट बनी थी. 2008 से पहले इस सीट को कसया विधानसभा सीट के नाम से जाना जाता था. इस सीट पर 2012 तक सपा का दबदबा था लेकिन 2017 के चुनावों के बाद भाजपा ने सीट को अपने कब्जे में ले लिया था. सीट के लिए 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे.
पिछले चुनावों के परिणाम
2017 के चुनावों में कुशीनगर विधानसभा सीट से भाजपा के रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने 48,103 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की थी. उन्हें कुल 97,132 वोट प्राप्त हुए थे जबकि दूसरे नंबर पर 49,029 वोटों के साथ बसपा के राजेश प्रताप राव रहे थे. वहीं सपा के ब्रह्माशंकर त्रिपाठी 46,369 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे. इसके अलावा 2012 के चुनावों में इस सीट से सपा के ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 66,489 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि बसपा के जावेद इकबाल 42,801 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.
3 बार विधायक बने ब्रह्माशंकर त्रिपाठी
इस सीट पर ब्रह्माशंकर त्रिपाठी तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं. जीत की शुरुआत से पहले 1996 के चुनावों में उन्हें भाजपा के सूर्य प्रताप शाही ने हार का स्वाद चखाया था. इसके बाद ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने अपना बदला लिया और 2002, 2008 और 2012 के चुनावों में जीत हासिल करके विधायक बने.
इस बार ये हैं उम्मीदवार
कुशीनगर विधानसभा सीट से भाजपा ने नए प्रत्याशी पीएन पाठक को मैदान में उतारा है जबकि बसपा की तरफ से मुकेश्वर उर्फ पप्पू मधेशिया खड़े हुए हैं. वहीं सपा की ओर से राजेश प्रताप राव किस्समत आजमाएंगे. AIMIM की तरफ से शफी अहमद चुनाव लड़ेंगे.
क्या हैं जातीय समीकरण
कुशीनगर विधानसभा सीट पर लगभग साढ़े 3 लाख मतदाता हैं. वहीं इस सीट पर ब्राह्मण वोर्टस का दबदबा देखा जाता है जबकि अनुसूचित जाति और मुस्लिम वर्ग के वोर्टस निर्णायक की भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा इस सीट पर क्षत्रिय, वैश्य, यादव, कुशवाहा और सैंथवार जाति के वोर्टस मौजूद हैं. अब देखना यह होगा कि कुशीनगर सीट पर इस चुनाव में दोबारा कमल खिलता है या साइकिल अपना दम दिखाती है.
यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: खलीलाबाद विधानसभा सीट पर हर बार बदलता है जनता का फैसला, इस बार कौन मारेगा बाजी?
पार्टी |
प्रत्याशी | वोट |
भाजपा | रजनीकांत मणि त्रिपाठी | 97,132 |
बसपा | राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी भईया | 49,029 |
सपा | ब्रह्माशंकर त्रिपाठी | 46,369 |
यह भी पढ़ें- UP Election 2022: पडरौना में राजा साहब आरपीएन सिंह दिलाएंगे बीजेपी को जीत?
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments