डीएनए हिंदी: यूपी में आज चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो गया है. अब तक दिए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 59.23 फीसदी मतदान हुआ है. 9 जिलों की कुल 59 सीटों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है. कुछ जगहों पर ईवीएम में शिकायत आई थी. लखीमपुर खीरी में ईवीएम में फेवीक्विक डालने की घटना आई थी जिस पर चुनाव आयोग ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
624 प्रत्याशियों की किस्मत
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में 59 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे 624 प्रत्याशियों का भाग्य आज ईवीएम में बंद हो गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बल की 860 कंपनियों को तैनात किया गया था. इसके साथ ही पीएसी के जवानों की भी तैनाती की गई थी. चौथे चरण की 59 विधानसभा सीटें रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर और बांदा जिलों की हैं.
पढ़ें: योगी ने गाय बचाने वालों के लिए वोट मांगा, प्रति गाय 900 रुपये महीने देने का वादा किया
सोनिया के संसदीय क्षेत्र में जमकर वोटिंग
रायबरेली में चौथे चरण में 61.94 फीसदी मतदान हुआ है. इस दौरान बछरावां विधानसभा सीट पर 62.24, हरचंदपुर में 63.23, रायबरेली सदर में 63.87, सरेनी में 58.71 और ऊंचाहार में 61.67 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस बार यूपी में चुनाव प्रचार की कमान खुद प्रियंका गांधी ने संभाल रखी है. प्रियंका ने रायबरेली में जमकर चुनाव प्रचार किया है.
पिछले चुनाव से ज्यादा हुई है वोटिंग होगा खेल?
बता दें कि यूपी चुनाव के चौथे चरण में साल 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 9 जिलों में कुल 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, इसके बाद हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.24 फीसदी वोट पड़े थे. लोकसभा चुनाव की तुलना में भी इस बार वोटिंग बढ़ी है. चुनाव विश्लेषक इसके अलग-अलग अनुमान जता रहे हैं. वोटिंग प्रतिशत बढ़ने पर फिलहाल हर पार्टी इसे अपने पक्ष में किया गया मतदान ही बता रही है.
पढ़ें: UP Election 2022: जब मायावती ने की अमित शाह की तारीफ, कहा- यह उनका बड़प्पन है कि...
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments