डीएनए हिंदी: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (5 States Assembly Polls) प्रस्तावित हैं. इस संबंध में चुनाव आयोग अधिसूचना जारी करते हुए मतदान से लेकर मतगणना तक का रोड मैप जारी कर दिया है. वहीं सबसे महत्वपूर्ण चुनाव पंजाब और उत्तर प्रदेश का माना जा रहा है और यहां भाजपा से लेकर आम आदमी पार्टी, सपा और कांग्रेस सभी दल सत्ता में आने पर मुफ्त की चीजें बांटने का वादा कर रहे हैं. हालांकि बसपा ने अभी इस जंग में खुद को दूर रखा है.
उत्तर प्रदेश है सबसे आगे
सबसे पहले बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहां मुफ्त की चीजों के वादों को लेकर सभी दल एक जैसे ही हैं. भाजपा की योगी सरकार ने कुछ दिनों पहले बिजली बिल की दरों में कटौती की तो वहीं छात्रों को मुफ्त टेबलेट बांटने की शुरूआत की गई. वहीं सपा ने 300 यूनिट घरेलू बिजली के साथ सिंचाई की बिजली मुफ्त देने, वृद्धा पेंशन की रकम तीन गुनी करने, लैपटॉप से लेकर मुफ्त इलाज जैसे कई बड़े वादे किए हैं.
इसी तरह कांग्रेस ने महिलाओं को 40 फीसद टिकट के सियासी वादे पर अमल करते हुए महिलाओं के लिए बड़े वादे किए हैं. कांग्रेस का कहना है कि वो सत्ता में आने पर कांग्रेस कालेज जाने वाली लड़कियों को मुफ्त ई-स्कूटर, स्मार्ट फोन, साल में छह रसोई गैस सिलेंडर देगी. कांग्रेस ने भी महंगे बिजली बिल से राहत के लिए इसमें 50 फीसद कमी और सिंचाई की बिजली मुफ्त करने का वादा किया है जो कि लोकलुभावन प्रतीत होता है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी भी यूपी में दिल्ली का मुफ्त मॉडल लागू करने की बात कर रही है.
पंजाब में अकाली कांग्रेस की घोषणाएं
उत्तर प्रदेश की तरह पंजाब में भी मुफ्त की चीजें बांटने के वादों का राजनीतिक खेल जारी है. मुख्यमंत्री बनते ही चरणजीत सिंह चन्नी ने बिजली की दरें तीन रुपये यूनिट कम कर दीं. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने गृहणियों को हर महीने दो हजार नकद, कालेज जाने वाली लड़कियों को स्कूटी, 12वीं पास करने वाली छात्रा को 20 हजार, 10वीं पास की छात्रा को 15 हजार और पांचवी पास करने वाली लड़की को पांच हजार रुपए देने का वादा किया है.
कांग्रेस के वादों को आम आदमी पार्टी के काउंटर के तौर पर देखा जा रहा था. आप जहां पंजाब में दिल्ली मॉडल लागू करने की बात कर रही है तो अकाली दल भी लुभावने वादे कर रहा है. पार्टी ने हर महीने 400 यूनिट फ्री बिजली, ब्लू कार्ड होल्डर महिलाओं को हर महीने दो हजार नगद और सिंचाई के डीजल पर छूट देने के वादे किए हैं.
विकास की कोई बात नहीं
गौरतलब है कि कांग्रेस जहां घोषणापत्र जारी होने से पहले ही मुफ्त की चीजें देने का वादा कर रही है तो वहीं सत्ता हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी और अकाली दल किसी भी हद तक जाकर चीजें मुफ्त में बांटने का वादा कर रहे हैं. कुछ इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी भाजपा अपनी वापसी के लिए तो सपा कांग्रेस अपनी सत्ता हासिल करने के लिए धड़ाधड़ मुफ्त की चीजों के वादे कर रही हैं. खास बात यह है कि कोई भी राजनीतिक दल विकास की बात तक नहीं कर रहा है, सभी सत्ता हासिल करने के लिए मुफ्त बांटने की नीति अपना रहे हैं जो कि अफसोसजनक है.
- Log in to post comments