डीएनए हिंदी: UP Election 2022 में बीजेपी (BJP) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को‌ विपक्ष चौतरफा घेरने की प्लानिंग कर रहा है. ऐसे में पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) तक में विपक्ष ने चक्रव्यूह रचा है. वहीं सपा (Samajwadi Party) से गठबंधन न होने के बावजूद आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर (Chandrashekhar) ने सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर सिटी (Gorakhpur City) की सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है लेकिन अब संभावनाएं हैं कि गोरखपुर से ही डॉ. कफील खान (Kafeel Khan) भी चुनाव लड़ सकते हैं.

सरकार ने किया था बर्खास्त

दरअसल, गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से बर्खास्त किए गए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ कफील खान लगातार भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना करते रहे हैं. ऐसे में अब खबरें हैं कि वो गोरखपुर सिटी की सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने स्वयं ही कहा है कि कई राजनीतिक दल और नेता उनसे संपर्क साध रहे हैं. 

और पढ़ें- UP Election 2022: सपा में दागी नेताओं की भरमार, क्या मजबूत करेगी BJP की चुनावी रणनीति?

नहीं लिया है फैसला

सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर सिटी सीट से चुनाव लड़ने को लेकर डॉक्टर काफील खान ने कहा है कि चुनाव लड़ने के लिए कई दल के नेताओं ने उनसे संपर्क किया है. वहीं उन्होंने कहा है कि वो भी सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं, हालांकि इस बारे में वो अभी किसी फैसले तक नहीं पहुंचे हैं.

चंद्रशेखर को बताया मित्र 

इसके इतर चंद्रशेखर के भी गोरखपुर से ही चुनाव लड़ने को लेकर डॉ. कफील खान ने कहा कि चंद्रशेखर और वो दोस्त हैं और जेल में एक साथ रहें हैं. वे दोनों इस मुद्दे पर एक साथ बातचीत करेंगे. गौरतलब है कि एक जांच आयोग द्वारा भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोपों से मुक्त करने के बावजूद डॉ. कफील खान को पिछले साल नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था जिसके बाद से उन्हें योगी सरकार का मुखर विरोधी माना जाता है.

और पढ़ें- UP Election 2022: अदिति सिंह ने Priyanka Gandhi को दी चुनाव लड़ने की चुनौती

Url Title
UP Election 2022 kafeel khan contest election gorakhpur city against cm yogi
Short Title
कफील खान ने चंद्रशेखर को बताया अपना मित्र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP Election 2022 kafeel khan contest election gorakhpur city against cm yogi
Date updated
Date published