डीएनए हिंदीः UP Election 2022 को लेकर कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi) वाड्रा के नेतृ्त्व में लड़ रही है. प्रियंका राज्य में पार्टी के कायाकाल्प का खाका लेकर 2022 में यूपी में सत्ता बनाने का दावा कर रही हैं. एक खास बात ये है कि इस पूरे चुनावी खेल में प्रियंका का साथ देने वाले एक मुख्य नेता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हैं. ऐसा प्रतीत होता है मानों पार्टी छत्तीसगढ़ में ही यूपी विधानसभा चुनाव का वॉररूम बना कर बैठी है. इसी कड़ी अब पार्टी छ्त्तीसगढ़ के ही विधायकों को यूपी के सियासी मैदान में उतारने वाली है. 

हाईकमान ने दिया आदेश 

छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी विधायक हाईकमान से आए दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायतें करते रहते हैं. एक बार फिर 15 से ज्यादा कांग्रेस विधायक दिल्ली पहुंचे हैं. खास बात ये है कि इस बार ये स्वंय नहीं आए, इन्हें बुलाया गया है. खबरों के मुताबिक ने कांग्रेस इन विधायकों का इस्तेमाल UP Election 2022 में करने वाली है. ये सभी ऐसे विधायक हैं जिन्हे भूपेश बघेल का समर्थक माना जाता है. 

और पढ़ें- यूपी विधासनभा के सबसे अमीर विधायक ने दिया इस्तीफा, बसपा को बड़ा आर्थिक झटका 

भूपेश बघेल को UP Election 2022 की जिम्मेदारी 

कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को UP Election 2022 का प्रभार सौंपा गया है. ये दर्शाता है कि भूपेश बघेल इन विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी के नंबर दो हैं. वहीं दिल्ली आने वाले इन विधायकों की बात करें तो इसमें सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, अरुण वोरा, रामकुमार यादव, अंबिका सिंहदेव, रेखचंद जैन, राजमल बेजाम, भुवनेश्वर सिंह बघेल, इंद्रशाह मांडवी, लक्ष्मी ध्रुव, विनोद चंद्राकर, गुलाब कमरो, कुंवर सिंह निषाद आदि कांग्रेसी विधायक शामिल हैं। 

और पढ़ें- UP Election 2022: Priyanka Gandhi ने जारी किया घोषणा पत्र, महिलाओं से किए ये वादे

छत्तीसगढ़ बना पावर सेंटर 

छत्तीसगढ़ को  UP Election 2022 के लिहाज से सर्वाधिक महत्वपूर्ण राज्य माना जा रहा है. यहां कांग्रेसस सबसे मजबूत स्थिति में है. यही कारण है कि कांग्रेस हाईकामान इस वक्त भूपेश बघेल से सर्वाधिक मदद ले रही है. गौरतलब है कि इसी वर्ष UP Election 2022 को लेकर उत्तर प्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को चुनावी प्रशिक्षण के लिए छत्तीसगढ़ भेजा गया था. कांग्रेस का ये रुख स्पष्ट कर रहा है कि यूपी चुनाव में छत्तीसगढ़ के नेताओं को मुख्य जिम्मेदारियां दी जा सकती है. ये जिम्मेदारियां मंडल एवं जिले स्तर तक की हो सकती हैं. 
 

Url Title
UP Election 2022 congress chattisgarh priyanka gandhi
Short Title
कांग्रेस हाईकमान ने दिल्ली बुलाए छत्तीसगढ़ के विधायक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 UP Election 2022 congress chattisgarh priyanka gandhi
Date updated
Date published