डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) अब नगर निगम चुनावों में भी सत्ता हासिल करने की कोशिशों में जुट गई है. AAP ने 24 फरवरी से लेकर 10 मार्च तक दिल्ली के अलग-अलग 13,000 बूथों पर बूथ संवाद कार्यक्रम करने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि एमसीडी में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ कार्यकर्ता 12 और 13 मार्च को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में एमसीडी बदलाव यात्रा निकालेंगे.
AAP के दिग्गज नेता और मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बूथ संवाद में नए और पुराने सदस्यों को बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के शासन को हटाने के लिए बदलाव पर चर्चा होगी. गोपाल राय ने कहा है कि बूथ पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक समिति बनेगी. 20 समितियां यह तय करेंगी कि पार्टी की रणनीति क्या हो. आम आदमी पार्टी 5 दिसंबर से सदस्यता अभियान की शुरुआत भी करेगी. AAP का दावा है कि अब तक 20 लाख नए सदस्य पार्टी से जुड़ चुके हैं.
क्या राजा भैया फिर जीत पाएंगे Kunda Vidhansabha? सपा दे रही कड़ी चुनौती
नंबर डायल कर पार्टी में शामिल हो रहे हैं लोग
पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा है कि लोग मिस्ड कॉल देकर पार्टी में शामिल हो सकते हैं. पार्टी में कुछ नए सदस्य इसी तरह से बढ़े हैं. कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ में डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं. पार्टी अलग-अलग जगहों पर कैंप लगा रही है जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ सकें.
बूथ संवाद में क्या होगा?
पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय के मुताबिक बूथ संवाद दिल्ली के 13,000 बूथ पर शुरू होगा. 24 फरवरी से 10 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम में नए-पुराने सदस्य शामिल होंगे. संवाद के जरिए एमसीडी में सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ रणनीति तैयार की जाएगी.
बदलाव चाहते हैं लोग: AAP
AAP नेता गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली के लोग बीजेपी के 15 साल के शासन से परेशान हैं. अब बदलाव का इंतजार कर रहे हैं. लोग एमसीडी में AAP सरकार चाहते हैं.
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)
और भी पढ़ें-
UP Election 2022: योगी ने गाय बचाने वालों के लिए वोट मांगा, प्रति गाय 900 रुपये महीने देने का वादा किया
UP Election 2022: चौथे चरण में 59.23% वोटिंग, पिछली बार से बढ़ा है मतदान, कहीं हो न जाए खेल?
- Log in to post comments
MCD Election 2022: आज से चुनावी मैदान में उतरेगी AAP, ये है टीम केजरीवाल की तैयारी