डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में भाजपा और समाजवादी पार्टी के नेता जमकर एक-दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं. बुधवार को कासगंज में भाजपा के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में बिजली 'चचा और चाचा जान' के चहेते जिलों में ज्यादा मिला करती थी.
श्रीकांत शर्मा ने इस दौरान दावा किया कि भाजपा की सरकार में किसी भी जिले के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है जबकि अखिलेश सरकार के दौरान 'चचा और चाचा जान' के चहेते चार जिलों में बिजली ज्यादा मिला करती थी और बाकी 71 जिलों में बिजली की कटौती की जाती थी.
उन्होंने कहा कि जल्द ही जल्द ही उत्तर प्रदेश को 24 घंटे बिजली मिलने वाली है. पहले भेदभाव होता था, 4 जिलों को बिजली मिलती थी. जहां से खुद चुनकर आते हैं वहां बिजली और जहां से चचा चुनकर आते हैं वहां बिजली और जहां से चाचा जान चुनकर आते हैं वहां बिजली. बाकी सब बत्ती गुल.
- Log in to post comments