डीएनए हिंदी: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसते हुए कहा, "जो लोग अपने सपनों में भगवान श्रीकृष्ण के आने की बात कहते हैं, आज भगवान श्रीकृष्ण भी उन्हें कोस रहे होंगे."

अलीगढ़ में मंगलवार को 7000 करोड़ रुपये की लागत से 660 मेगावाट हरदुआगंज थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने सपा के शासनकाल को "दंगों का उत्पादन काल" बताया और कहा कि "जो लोग अपने सपनों में भगवान श्रीकृष्ण के आने की बात कहते हैं, आज भगवान श्रीकृष्ण भी उन्हें कोस रहे होंगे."

सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में दावा करते हुए कहा था, "भगवान श्रीकृष्‍ण मेरे भी सपने में आते हैं और कल भी आए थे, रोज आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है."

अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) अकसर रामराज्य की बात करती है लेकिन असल में समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का रास्ता है.

मुख्‍यमंत्री योगी ने सपा प्रमुख के बयान के एक दिन बाद आरोपों की बौछार करते हुए कहा, "अखिलेश जी, जब आपको सत्ता मिली थी तब मथुरा, वृंदावन, बरसाना और गोकुल के लिए कुछ नहीं किया लेकिन वहां पर 'कंस' को पैदा कर जवाहर बाग की घटना जरूर करवा दी."

सपा के कार्यकाल में मथुरा में जून 2016 में जवाहर बाग पार्क में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हुई हिंसा में पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकुल द्विवेदी और एक दारोगा समेत कई लोग मारे गए थे. रामवृक्ष यादव के नेतृत्व में एक संगठन के सदस्यों ने 270 एकड़ के जवाहर बाग पर कब्जा कर लिया था जो कि सरकारी जमीन थी. जब प्रशासन ने उन्हें बेदखल करने की कोशिश की तो पुलिस से भिड़ गए. मुठभेड़ में रामवृक्ष यादव भी मारा गया.

देवबंद में सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, "अभी तक तो गिरगिट को रंग बदलने के लिए जाना जाता था लेकिन अब बबुआ (अखिलेश यादव) भी बोल रहे हैं कि वह होते तो राम मंदिर का निर्माण करा देते, यह सुनकर तो गिरगिट भी शर्मा जाएगा."

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, "जो लोग रामभक्तों पर गोली चलवाते थे उनसे क्या यह उम्मीद की जा सकती है कि वे अयोध्या में श्री राम मन्दिर का निर्माण कराते. बेटियों से जब छेड़छाड़ होती थी तो वे कहते थे गलती हो जाती है, लेकिन अब फर्क यह आया है कि ऐसे मामलों में अब कार्रवाई होती है." (इनपुट- भाषा)

Url Title
UP Chunav Yogi Attacks Akhilesh Yadav on his Shri Krishna dream remarks
Short Title
Akhilesh Yadav के सपनों में श्रीकृष्ण के आने की बात पर Yogi का कटाक्ष
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
yOGI
Caption

Image Credit- Twitter/BJP4UP

Date updated
Date published