डीएनए हिंदी. पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) लंबे समय से खुद को कांग्रेस का सीएम फेस घोषित करवाने के लिए तमाम हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ हैं. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक ऐसा वीडियो अपलोड जो चरणजीत सिंह चन्नी को ही बतौर कांग्रेस के सीएम फेस रूप में प्रोजेक्ट  कर रहा है.

कांग्रेस ने अभी तक क्यों नहीं किया सीएम फेस का ऐलान?
पार्टी के सूत्रों की मानें तो कांग्रेस आलाकमान चन्नी को ही बतौर सीएम आगे बढ़ाना चाहता है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर वीडिया शेयर कर कांग्रेस की तरफ से इरादे जाहिर कर दिए गए हैं. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अगर चन्नी को सीएम के रूप में घोषित किया जाता है तो अन्य राज्यों में भी मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव से पहले ही होड़ मच सकती है. इसलिए कांग्रेस ने पंजाब में अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है.

देखिए वीडियो

कांग्रेस पार्टी द्वारा शेयर की गई वीडियो में एक्टर सोनू सूद नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो कुछ ऐसी बातें कह रहे हैं जो नवजोत सिंह सिद्धू के लिए किसी खतरे से कम नहीं हैं. अगर पंजाब में कांग्रेस चन्नी के नाम के साथ आगे बढ़ती है तो यह नवजोत सिंह सिद्धू के लिए बड़े झटके जैसा होगा.

AAP की तरफ से भगवंत मान मैदान में
कांग्रेस ने जहां अभी तक स्पष्ट तौर पर अपना सीएम प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. वहीं मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने भगवंत  मान को अपना सीएम फेस घोषित कर दिया. अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव में भगवंत मान को पार्टी  की तरफ से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया.

भगवंत मान (48), संगरूर से दो बार के लोकसभा सांसद और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख हैं. केजरीवाल ने ‘मिस्ड कॉल’ के जरिए चलाए गए ‘जनता चुनेगी अपना सीएम’ अभियान के परिणाम की घोषणा एक जन सभा में की. पार्टी नेताओं ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुनने के वास्ते चलाए गए इस अभियान के तहत पार्टी को 21.59 लाख प्रतिक्रियाएं मिलीं.

Url Title
Charanjit Singh Channi will be Congress CM Face in Punjab Elections Video
Short Title
Punjab Elections: क्या चरणजीत सिंह चन्नी ही होंगे कांग्रेस का CM फेस?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Charnajit Singh Channi
Caption

Image Credit- Twitter/CHARANJITCHANNI

Date updated
Date published