डीएनए हिंदीः यूपी विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति में बड़े उलटफेर देखने को मिल रहा है. स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा खेमे में जाने के बाद अब आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) आज अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मिलने पहुंचे हैं. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि दोनों के बीच गठबंधन पर सहमति बन सकती है. अगर ऐसा होता है तो बीजेपी को कड़ी चुनौती मिलना तय है.
CM योगी को दी थी चुनौती
माना जा रहा है कि आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव में ताल ठोक सकते हैं. उन्होंने दावा किया था कि वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधान सभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा था कि जिस सीट से मुख्यमंत्री योगी नामांकन करेंगे, उसी सीट पर चंद्रशेखर आजाद उन्हें चुनौती देंगे.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खासा दबदबा
चंद्रशेखर आजाद का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खासा दबदबा माना जाता है. सहारनपुर और बिजनौर को उनका गढ़ माना जाता है. इससे पहले जिला पंचायत के चुनाव में भी आजाद समाज पार्टी ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था.
दूसरी तरफ पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी आज अपने समर्थक विधायकों के साथ समाजवादी पार्टी ज्वाइन करेंगे. इससे पहले उनकी अखिलेश यादव के साथ मुलाकात होगी. स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ कुछ विधायक भी सपा में शामिल हो सकते हैं.
- Log in to post comments
Akhilesh से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, बदलेगा UP की राजनीति का सियासी समीकरण?