डीएनए हिंदी: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव हार गए हैं. इसबार वो अपनी खुद की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में थे. उन्हें AAP के प्रत्याशी अजीतपाल सिंह कोहली ने चुनाव हराया.
आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला राजघराने के वारिस हैं. पटियाला राजघराने की गिनती देश की सबसे अमीर रियासतों में होती थी. कैप्टन अमरिंदर का इस शहर से वर्षों का नाता रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब विधानसभा में पांच बार सदस्य रह चुके हैं जिसमें वह 3 बार पटियाला, एक बार समाना और एक बार तलवंडी सोबो से चुनाव जीतकर पंजाब विधानसभा पहुंच चुके हैं.
2014 के लोकसभा चुनाव में कैप्टन ने बीजेपी के खिलाफ भारी जीत हासिल की. यह सीट उनके लिए सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती थी. 2017 के विधानसभा चुनावों में कैप्टन अमरिंदर के नेतृत्व में कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही थीं. भाजपा गठबंधन राज्य में सिर्फ दो सीटों पर आगे है.
- Log in to post comments