डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया. अब पूरा देश यह जानना चाहता है कि राज्य में किस पार्टी के नेतृत्व में अगली सरकार बनने जा रही है. Zee News-DesignBoxed ने उत्तर प्रदेश में मतदान के दौरान लोगों की राय लेकर एग्जिट पोल किया है. इस एग्जिट पोल में भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच में सीधा-सीधा मुकाबला होता दिखाई दे रहा है.

पहले चरण में भाजपा पड़ेगी भारी?
Zee News-DesignBoxed के Exit Poll के अनुसार, पहले चरण में भाजपा सपा पर भारी पड़ सकती है. पहले चरण की 58 सीटों में से भाजपा को 34 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है.सपा को 19 से 21 सीटें मिल सकती हैं. बसपा को पहले चरण में सिर्फ 1 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है.

पढ़ें- कौन बनेगा Punjab का 'सरदार'? Zee Exit Poll में यह पार्टी सबसे आगे

दूसरे चरण में चलेगी सपा की साइकिल?
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 55 सीटों पर मतदान हुआ था. यहां भाजपा को 21 से 23 सीटें मिल सकती है जबकि यहां सपा को 29 से 33 सीटें मिलने का अनुमान है. दूसरे चरण में बसपा को 1 से 2 सीटें मिल सकती हैं.

पढ़ें- Uttarakhand Exit Polls 2022: बीजेपी के हाथ से फिसल सकती है सत्ता, कांग्रेस के लिए गुड न्यूज

तीसरे चरण में बसपा का खाता खुलना मुश्किल!
तीसरे चरण में 59 सीटों पर मतदान हुआ था. इस चरण में भाजपा को सबसे ज्यादा 38 से 42 सीटें मिलने का अनुमान है. यहां सपा को 17 से 19 सीटें मिल सकती हैं. मायावती की पार्टी का यहां खाता खुलना भी मुश्किल बताया जा रहा है. कांग्रेस को इस चरण में सिर्फ 1 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है.

पढ़ें- Goa Exit Poll: कांटे की टक्कर में छोटे दलों के पास रह सकती है सत्ता की चाबी

चौथे चरण में भाजपा को मिलेगी बंपर बढ़त?
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में 59 सीटों पर मतदान हुआ था. इस चरण में भाजपा को 41 से 45 सीटें मिलने का अनुमान है. सपा को 14 से 16, बसपा को 1 से 2 सीटें मिल सकती हैं. इस चरण में कांग्रेस का खाता खुलना मुश्किल है.

पढ़ें- Manipur Exit Polls 2022: बीजेपी की हो सकती है वापसी 

पांचवे चरण में कौन मारेगी बाजी?
उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण की 61 सीटों में से भाजपा 36 से 40 सीटें जीत सकती है. यहां सपा को 18 से 20 सीटें मिलने का अनुमान है. बसपा और कांग्रेस का इस चरण में भी बुरा हाल हो सकता है. बसपा का यहां खाता खुलना मुश्किल है जबकि कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिल सकती हैं. अन्य दलों ने 1-3 सीटें मिल सकती हैं.

छठे चरण में भी भाजपा पड़ेगी भारी?
यूपी में छठे चरण में 57 सीटों पर मतदान हुआ था. इस चरण में भाजपा को 30 से 34 सीटें मिल सकती हैं. सपा को 19 से 22 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि बसपा को महज 1 से 3 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. कांग्रेस यहां 1 से तीन सीटें जीत सकती है.

सातवें चरण में कांटे का मुकाबला
Zee Exit Poll के अनुसार, सातवें चरण की 54 सीटों पर भाजपा और सपा में कांटे का मुकाबला होने का अनुमान है. सातवें चरण में भाजपा को 23 से 27 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. सपा को इस चरण में 22 से 26 सीटें मिल सकती है. बसपा को यहां 1 से 3 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. कांग्रेस को यहां 1 से 2 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. अन्य दल व निर्दलीय विधायकों की सातवें चरण में संख्या 1 से 3 रह सकती है.

किस पार्टी को कितना वोट शेयर?
Zee Exit Poll के अनुसार, भाजपा को 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है जबकि सपा को 34 फीसदी वोट मिल सकते हैं. बसपा को यूपी में इसबार सिर्फ 13 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है जबकि कांग्रेस को 6 फीसदी वोट से संतोष करना पड़ सकता है.

कौन जीतेगा यूपी का रण?
Zee Exit Poll के अनुसार, उत्तर प्रदेश में भाजपा पिछली बार की अपेक्षा नुकसान के बावजूद सरकार बनाती दिखाई दे रही है. राज्य में भाजपा को 223 से 248 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. राज्य में भाजपा से सीधा मुकाबला होने की वजह से सपा को भी फायदा होने का अनुमान है. सपा को 138 से 157 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. बसपा को इसबार 5 से 11 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. प्रियंका गांधी की तमाम मेहनत के बावजूद कांग्रेस पार्टी को यूपी में 4 से 9 सीटें मिलने का अनुमान है. राज्य में निर्दलीय विधायकों की संख्या 3 से 5 के बीच में रह सकती है.

UP Seats

Url Title
BJP win Uttar Pradesh Election Zee Exit Poll Samajwadi Party may gain
Short Title
Zee Exit Poll: Uttar Pradesh में कौन बनाएगा सरकार?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP Election 2022: 4 bighas of land at stake on the victory and defeat of Yogi and Akhilesh, read the whole mat
Caption

CM Yogi vs Akhilesh Yadav. (File Photo)

Date updated
Date published