डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में 2017 के प्रदर्शन को दोहराएगी. दिनेश शर्मा ने जयपुर यात्रा के दौरान कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियां उत्तर प्रदेश में घरों तक पहुंच गई हैं और इसका असर नतीजों में दिखेगा.
अंतिम चरण के मतदान के बाद चुनाव परिणाम पूर्वानुमान (एग्जिट पोल) पर शर्मा ने कहा, "पार्टी का प्रदर्शन 2017 विधानसभा चुनाव के समान रहा है. सीटों की संख्या बढ़ सकती है या मौजूदा संख्या के आसपास रह सकती है."
पढ़ें- Zee Exit Poll: Uttar Pradesh में कौन बनाएगा सरकार? खिलेगा फूल या साइकिल उड़ाएगी धूल
उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ा है और सरकार ने साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दीं. उन्होंने दावा किया, "माफिया या तो उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं या जेल में हैं. अब उत्तर प्रदेश में जातिवाद या सांप्रदायिकता नहीं है और केवल विकास है. हमने विकास के एजेंडे पर चुनाव लड़ा और यूपी में शुरू हुई विकास यात्रा जारी रहेगी."
पढ़ें- कौन बनेगा Punjab का 'सरदार'? Zee Exit Poll में यह पार्टी सबसे आगे
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Uttar Pradesh Election 2022 में भाजपा 2017 के प्रदर्शन को दोहराएगी: दिनेश शर्मा