डीएनए हिंदीः भाजपा ने बुधवार को सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर ‘झूठ फैलाने और लोगों को उकसाने’ का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. केंद्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें इससे संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा.

प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और जी किशन रेड्डी भी शामिल थे. बाद में पत्रकारों से बातचीत में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के भय से अखिलेश यादव हताश हो गए हैं और बौखला गए हैं. 

पढ़ें- जानें दुनिया भर के देशों में क्या है EVM का हाल, सिर्फ इन 11 देशों में होता है इस्तेमाल

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान क्या कहा?

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर रहने के बावजूद कल अखिलेश यादव ने जिस भाषा का सार्वजनिक रूप से प्रयोग किया और संवैधानिक व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए, यह मानसिकता बहुत खतरनाक है. प्रधान ने कहा कि चुनाव में हार स्वीकार करनी चाहिए लेकिन आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर, ईवीएम पर सवाल उठाकर, चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाकर अखिलेश यादव ने ना केवल मतदाताओं का बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की पवित्रता का भी अपमान किया है.

उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस प्रकार के अराजक तत्वों के खिलाफ जो हार के भय से पगला गए हैं, भयभीत हैं, जो जनता को उकसाने का काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

पढ़ें- Election: ऐसा देश जहां बैलेट पेपर और EVM नहीं, कंचे डालकर की जाती है वोटिंग

अखिलेश ने लगाया था वोट चोरी होने का आरोप

अखिलेश यादव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पर प्रशासनिक मशीनरी के जरिए वोटों की चोरी का आरोप लगाया था. साथ ही दावा किया था कि उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी अपने अधीनस्थों को निर्देश दे रहे हैं कि जहां भाजपा हार रही है, वहां मतगणना धीमी कर दी जाए. अखिलेश ने लोगों से अपील करते हुए कहा, "अगर हमने वोट दिया है तो मैं अपने नौजवानों, किसानों से कहूंगा कि उतनी ही हमारी जिम्मेदारी बनती है कि वोट को बचाएं. अगर वोट नहीं गिना जाएगा तो लोकतंत्र कहां जाएगा? यह लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है." 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
BJP asked Election Commission to take action against Akhilesh Yadav
Short Title
भाजपा ने निर्वाचन आयोग से की अखिलेश यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akhilesh Yadav
Caption

Akhilesh Yadav

Date updated
Date published