डीएनए हिंदी: पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर निचले सदन की सदस्यता से इस्तीफे का पत्र सौंपा. आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि भारत के पसंदीदा सांसद भगवंत मान ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सदस्यता से इस्तीफा सौंप दिया.
आम आदमी पार्टी ने कहा, "ऐसा इसलिये क्योंकि पंजाब के लोगों ने उन्हें अपने मुख्यमंत्री के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है."
AAP ने कहा कि संगरूर को जल्द ही नया आप सांसद मिलेगा. लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भगवंत मान की मुलाकात और उनके इस्तीफा सौंपने की पुष्टि की है.
पढ़ें- Punjab Politics : सौ साल बाद शिरोमणि अकाली दल पर मंडराया अस्तित्व का ख़तरा
गौरतलब है कि पंजाब में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. AAP ने 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 92 सीट जीती हैं. कांग्रेस को 18 सीटों पर जीत मिली है. AAP ने सांसद भगवंत मान को पार्टी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था.
- Log in to post comments