डीएनए हिंदी: पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) 16 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे. उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया है. शपथ ग्रहण से पहले आम आदमी पार्टी के ये दोनों नेता 13 मार्च को अमृतसर में एक रोड शो करेंगे.
भगवंत मान ने आज राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से उनके निवास पर मुलाकात की थी. नाभा से विधायक देव मान ने बताया कि आज शाम चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक होगी. इस बैठक में भगवंत मान को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.
पढ़ें- पंजाब की जीत के साथ क्या National Party बन जाएगी AAP? जानें क्या हैं राष्ट्रीय पार्टी बनने के नियम
AAP ने पंजाब में जीती हैं 92 सीटें
पंजाब में हुए चुनावों में AAP ने राज्य की 117 विधानसभा सीट में से 92 पर जीत दर्ज की है. भगवंत मान ने धूरी सीट से 58,206 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की. उन्होंने आज बताया कि शपथ ग्रहण समारोह महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के नवांशहर जिले में स्थित पैतृक गांव खटकर कलां में होगा. पार्टी की शानदार चुनावी जीत पर मान ने कहा, "लोगों ने अहंकारी लोगों को हराया और उन्होंने आम लोगों को विजयी बनाया."
AAP's Punjab CM candidate Bhagwant Mann to take oath on March 16. He has invited Delhi CM Arvind Kejriwal for the swearing-in ceremony.
— ANI (@ANI) March 11, 2022
He will hold a roadshow in Amritsar on March 13 along with Delhi CM and party's national convener Arvind Kejriwal
(File pic) pic.twitter.com/EmPcEPvq0J
- Log in to post comments