डीएनए हिंदी: कल (14 फरवरी) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), गोवा (Goa) और पंजाब (Punjab) में वोटिंग है. वोटिंग के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज वोटर आई (Voter ID) है. मतदाता पहचान पत्र चुनाव आयोग (Election Commission) 18 साल से ऊपर के व्यक्तियों को जारी किया जाता है.

वोटर आईडी न सिर्फ वोटिंग के लिए जरूरी है बल्कि दूसरे जरूरी कामों में भी इस्तेमाल होता है. यह आपका नागरिक पहचान पत्र भी है. कई जरूरी दस्तावेजों में भी इसका इस्तेमाल अनिवार्य हो गया. वोटर आईडी कार्ड को पहली बार सही ढंग से 1993 में पेश किया गया था. आईडी कार्ड पर पहली बार नाम और पता छपा. अब वोटर आईडी कार्ड पर एक अल्फ़ान्यूमेरिक कोड छपा होता है. चुनाव आयोग किसी निर्वाचन क्षेत्र में योग्य मतदाताओं की एक सूची तैयार करता है. वोट देने के लिए यह कार्ड जरूरी होता है.

वोटिंग से पहले लोगों को यह सलाह दी जाती है कि मतदान से पहले मतदाता यह जांच लें कि उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं. अगर आपका नाम गायब है तो आप चुनाव आयोग से संपर्क कर सकते हैं.

Vidhansabha Chunav: चुनाव आयोग ने पदयात्राओं की अनुमति दी, प्रचार प्रतिबंध की अवधि घटाई

कैसे Voter ID के इस्तेमाल से जाने लिस्ट में देखें अपना नाम?

1. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल - www.nvsp.in पर जाएं
2. पेज पर 'सर्च इन इलेक्टोरल रोल' पर क्लिक करें.
3. https://electoralsearch.in/ पर क्लिक करें.
4. रिडायरेक्ट पेज पर आप अपने वोटर आईडी डिटेल्स में आप अपना विवरण देख सकते हैं.
5. यहां आप अपने नाम, लिंग, राज्य, जन्म तिथि, जिला, पिता या पति के नाम का इस्तेमाल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
6. अपना विवरण दर्ज करने के बाद, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट करें

Assembly Election 2022: यूपी में दूसरे चरण और उत्तराखंड, गोवा में चुनाव के लिए प्रचार समाप्त

अगर सर्च करने पर आपका नाम आता है तो आप 14 फरवरी को वोट करने योग्य हैं. यदि आपका नाम स्क्रीन पर दिखाई नहीं देता है तो इसका मतलब है कि आप चुनावों में मतदान करने के योग्य नहीं हैं.

और भी पढ़ें-
दूसरे चरण में BJP के सुरेश खन्ना और सपा के आजम खान की होगी परीक्षा
गुजरात की ही तरह था यूपी का हाल, BJP ने रोके दंगे- PM Modi

Url Title
Assembly Polls 2022 how you can check if you are eligible to vote on 14 February
Short Title
Assembly Polls 2022: वोटर लिस्ट में शामिल है नाम या नहीं, कैसे करें पड़ताल?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Assembly Polls 2022:
Caption

Assembly Polls 2022:

Date updated
Date published
Home Title

Assembly Polls 2022: वोटर लिस्ट में शामिल है नाम या नहीं, ऐसे करें चेक