डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के परिणाम आने में अब कुछ ही घंटे का वक्त बचा है. इसे लेकर सियासी दलों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं तो वहीं सट्टा बाजार भी तेजी पर है. दिल्ली, मुंबई, पुणे और नागपुर ही नहीं इंदौर से लेकर अहमदाबाद और राजस्थान तक में यूपी के चुनावी रण में सट्टा लगाया जा रहा है. बीजेपी (BJP) और सपा (SP) की हार जीत ही नहीं प्रत्याशियों से लेकर पार्टी की सीटों की संख्या तक पर सट्टा लग रहा है. जिलों की प्रमुख सीटों से लेकर दिग्गज उम्मीदवारों की की जीत हार पर खूब दांव लगाए जा रहे हैं.
सटोरियों में पहले अखिलेश यादव या यूं कहें सपा गठबंधन छाया रहा. जैसे-जैसे मतदान आगे बढ़ा सपा का भाव कम होता चला गया. सट्टा बाजार में सपा की हार तीसरे चरण के मतदान के साथ ही तय होने लगी. सपा का भाव तेजी से नीचे गिरा और सटोरियों ने बीजेपी की सरकार पर दांव लगाना शुरू कर दिया. मौजूदा समय में बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanth) की जीत पर ही सबसे अधिक भाव लग रहा है. सूत्रों का कहना है कि यूपी चुनाव में अब तक 500 करोड़ से अधिक रुपये का सट्टा लग चुका है.
यह भी पढ़ेंः UP Election Result से पहले अखिलेश का कार्यकर्ताओं को निर्देश- मतगणना केंद्र की किलेबंदी कर दें
तीसरे चरण के बाद ही गिरा सपा का भाव
मदतान शुरू होने से पहले सपा पर ही सबसे अधिक दांव लगाया जा रहा था. जैसे-जैसे चरण आगे बढ़ने लगे सपा का भाव गिरता चला गया. सट्टा बाजार में सपा पर एक रूपये पर तीन रुपये का भाव लगाया जा रहा है. यानी आप जितने पैसे लगाएंगे सपा की जीत होने पर उसके तीन गुना आपको मिलेंगे. सपा की जीत का संभावना कम नजर आने के बाद लोग तीन गुना रुपये मिलने के बाद भी उस पर दांव नहीं लगा रहे हैं.
बीजेपी पर लग रहा दांव
सट्टा बाजार में बीजेपी और योगी छा गए हैं. बीजेपी का ताजा भाव सौ पर 130 रुपये हो गया है. सूत्रों के मुताबिक एग्जिट पोल आने के बाद लोगों ने कुछ घंटों में ही करोड़ों रुपये बीजेपी की जीत पर लगा दिए.
सट्टा बाजार में किसे कितनी सीटें
बीजेपी गठबंधन - 238-240
सिर्फ बीजेपी - 200
सपा - 120-145
बसपा - 10-25
कांग्रेस - 2-6
इन पर भी लग रहा सट्टा
- बीजेपी को 225 से 250 सीटें
- बीजेपी को 250 से अधिक सीटें
- अखिलेश यादव और एसपी सिंह बघेल की जीत-हार पर
- स्वामी प्रसाद मौर्य की जीत-हार पर
- सपा 100 से अधिक सीटें लाएगी या नहीं
- कांग्रेस 10 सीटें लाएगी या नहीं
- सीएम योगी की कितने वोटों से होगी जीत
- Log in to post comments
UP Assembly Election: लग गया सट्टा, किसकी बनेगी सरकार और कौन बनेगा करोड़पति?