डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election 2022) में आज यानी 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान हो रहा है. पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. प्रदेश में विधानसभा चुनाव में पहली बार 18 से 19 साल की उम्र के 14.66 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ऐसे में जो भी युवा पहली बार मतदान के लिए जाएंगे उनके मन में कई सवाल होते हैं कि आखिर वोट डालते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. बूथ पर किन चीजों को लेकर पाबंदी रहती है. अगर आप भी पहली बार वोट डालने जा रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें.
यह भी पढ़ेंः उंगली से क्यों नहीं मिटती चुनावी स्याही ? जानें चुनाव में कब से हो रहा है Election Ink का इस्तेमाल
किन बातों का रखें ध्यान
- अगर आपकी उम्र 18 साल से अधिक है और आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है तभी बूथ पर जाएं
- आपकी बारी आने पर पोलिंग अधिकारी आपकी पहचान की पुष्टि करेगा. आईडी कार्ड के तौर पर आपके पास मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या बैंक पासबुक में से कोई एक चीज लेकर जाएं.
- पहचान की पुष्टि होने का बाद आपको वोटर रजिस्टर पर दस्तख़त करने होंगे और इसके बाद दूसरा पोलिंग ऑफिसर आपको एक दस्तख़त की गई वोटर पर्ची देगा. इसके बाद एक तीसरा पोलिंग ऑफिसर आपकी वोटर पर्ची लेकर बैलट बटन दबाएगा. ये बटन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम की कंट्रोल यूनिट पर लगा होता है.
- इसके बाद आप ईवीएम पर जाकर वोट दे सकते हैं.
- ईवीएम पर आपको चुनाव में भाग ले रहे उम्मीदवारों के नाम दिखाई देंगे. इसके साथ ही उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह भी छपे होते हैं.
- आपको जिस उम्मीदवार को वोट देना तो उसके सामने का नीला बदन दबाकर वोट डाल सकते हैं.
- वोट डालने के बाद ईवीएम से बीप की आवाज आएगी. तभी सुनिश्चित होगा कि आपका वोट डल चुका है.
- वोट डालते समय अगर आपने फोटो, सेल्फी या वीडियो बनाई तो चुनाव नियमों के तहत कार्रवाई हो सकती है.
- बूथ में ऐसी कोई भी चीज लेकर ना जाएं जिससे किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह की पहचान हो सके. मसलन अगर किसी पार्टी का चुनाव चिन्ह गुलाब का फूल है तो आप हाथ में गुलाब का फूल लेकर वोट डालने नहीं जा सकते हैं. आपके कपड़ों पर भी गुलाब का फूल छपा नहीं होना चाहिए.
- Log in to post comments
Url Title
Assembly Election 2022 Vote is going to be cast for the first time, so keep these things in mind
Short Title
Assembly Election 2022: पहली बार डालने जा रहे हैं Vote तो इन बातों का रखें ध्यान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Image
Image
Date updated
Date published
Home Title
Assembly Election 2022: पहली बार डालने जा रहे हैं Vote तो इन बातों का रखें ध्यान