डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की सहारनपुर नगर (Saharanpur Nagar) विधानसभा सीट (Assembly Seat) सूबे की सबसे संवेदनशील सीटों में से एक है. यहां हर बार कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. इस बार इस विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं. सहारनपुर नगर विधानसभा सीट की का नगर निर्वाचन क्षेत्र नंबर 3 है. सहारनपुर विधानसभा सीट पहली बार साल 1952 में अस्तित्व में आई थी. 1954 से लेकर अब तक कुल यहां 18 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोनों पार्टियां इस सीट से 6-6 बार चुनाव जीत चुकी हैं.
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) के आंकड़ों के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में 3,49,364 रजिस्टर्ड वोटर हैं. इसमें 1,90,567 पुरुष और 1,58770 महिला वोटर शामिल हैं.
सहारनपुर जिले में 2 लोकसभा सीटें आती है. सहारनपुर और कैराना. सहारनपुर में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं. बेहट, नकुड, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, रामपुर मनिहारन और गंगोह विधानसभा सीट. सहारनपुर नगर विधानसभा सीट जिले की सबसे चर्चि विधानसभा सीट मानी जाती है.
UP Assembly Election 2022: सपा का गढ़ है मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र, इस बार क्या पलटेगी बाजी?
2022 में क्या हैं सियासी समीकरण?
2022 का विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है. यहां त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं. इस विधानसभा सीट से कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सियासी लड़ाई लेकिन बीजेपी, सपा और कांग्रेस के बीच है. कांग्रेस की इस सीट पर मजबूत पकड़ मानी जाती है. भारतीय जनता पार्टी ने इस विधानसभा सीट से राजीव गुंबर को टिकट दिया है. सपा ने संजय गर्ग पर भरोसा जताया है. यहां से कभी खाता न खोल पाने वाली बसपा (BSP) ने मनीष अरोड़ा को टिकट दिया है. कांग्रेस ने सुखविंदर कौर को टिकट दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस विधानसभा सीट पर बेहद एक्टिव रही हैं. बसपा और कांग्रेस की एंट्री से सियासी लड़ाई और दिलचस्प हो गई है.
कैसा था 2017 में चुनाव?
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के संजय गर्ग ने चुनाव जीता था. उन्हें कुल 127210 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजीव गंबर थे. उन्हें कुल 122574 मत हासिल हुए थे. जीत का अंतर 4636 था. तीसरे नंबर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मुकेश दीक्षित थे. उन्हें कुल 17350 वोट हासिल हुए थे. 2012 के चुनाव में राघव लखनपाल को जीत मिली थी. राघव भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. उन्हें कुल 85170 वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार सलीम अहमद को हराया था. सलीम अहमद को कुल 72544 वोट मिले थे.
प्रत्याशी | पार्टी | वोट | जीत का अंतर |
संजय गर्ग | सपा | 1,27,210 | |
राजीव गंबर | बीजेपी | 1,22,574 | 4636 |
मुकेश दीक्षित | बसपा | 17350 |
कैसा था 2012 का चुनाव?
2012 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस सीट पर 12,626 वोटों से जीत हासिल की थी. बीजेपी के विजयी उम्मीदवार राघव लखनपाल ने 85,170 मत हासिल किया था. कांग्रेस के सलीम अहमद दूसरे नंबर पर थे जिन्हें कुल 72,544 वोट मिले थे. नगर सीट पर कुल 62.90% मतदान हुआ था.
मुस्लिम वोटर तय करते हैं चुनाव की दिशा!
उत्तर प्रदेश में यह विधानसभा सीट बेहद संवेदनशील सीटों में शुमार है. यहां साम्प्रदायिक 2014 में दंगे भड़के थे जिसके बाद बड़ी संख्या में विस्थापन की बात सामने आई थी. यहां कुल आबादी का 20 से 25 फीसदी वोटर मुस्लिम हैं. यहां का चुनावी भविष्य कहा जाता है कि मुस्लिम वोटर ही तय करते हैं. देखते हैं इस बार की विधानसभा चुनाव में जीत किसे मिलती है.
UP Assembly Election 2022: मुस्लिम वर्चस्व वाली देवबंद सीट पर रहा है कांग्रेस का दबदबा, इस बार कैसा है चुनावी माहौल?
- Log in to post comments
UP Assembly Election 2022: Saharanpur Nagar विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, किसे मिलेगी जीत?