डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2022) के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच सीएम योगी एक बार फिर जनता को कश्मीर, केरल और बंगाल की याद दिला रहे हैं.

सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें.  सीएम योगी ने कहा है कि यह एक बड़े निर्णय का वक्त आ गया है. डबल इंजन सरकार के कार्यों को आपने देखा है. आप अपने मत के हिसाब से वोट करें.

सीएम योगी ने कहा, 'नमस्कार, उत्तर प्रदेश के मतदाता भाइयो और बहनो! अब एक बड़े निर्णय का समय आ गया है. पिछले 5 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की डबल इंजन की सरकार ने जो कुछ भी किया है वह प्रतिबद्धता के साथ किया. आपने स्वयं सबकुछ देखा है.'

UP Election 2022 Live: 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, 9 बजे तक सिर्फ 7.93% मतदान, जानें बड़े अपडेट्स

...तो यूपी बन जाएगा कश्मीर, केरल और बंगाल 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'मुझे आपसे अपने दिल की एक बात कहनी है. इन 5 सालों में बहुत कुछ अभूतपूर्व हुआ. सावधान रहिए, आप चूके तो 5 सालों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और इस बार उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी. आपको वोट मेरे 5 वर्ष की तपस्या का आशीर्वाद तो है ही साथ ही यह भी ध्यान रहे कि यह वोट आने वाले वर्षों में आपके भयमुक्त जीवन की गारंटी भी बनेगा.'

भगवे पर भ्रष्टाचार का कलंक नहीं: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, 'मैंने अपने सभी निर्णय जाति, मत, मजहब, समुदाय, क्षेत्र या जिले के आधार पर भेदभाव किए बिना लिए. 5 साल आपने किसी घोटाले का आरोप नहीं सुना होगा. मैं एक योगी हूं. मेरे भगवे पर कोई 2 पैसे के भ्रष्‍टाचार का दाग नहीं लगा सकता लेकिन इस बात के लिए भी मैं आपसे वोट नहीं मांगूंगा. मुझे शोभा नहीं देता. मुझे सबसे बड़ा संतोष इस बात का है कि आज हमारा यूपी गुंडों, बदमाशों, दंगाइयों, उगाही गिरोहों, पेशेवर अपराधियों के आतंक से मुक्‍त है. पलायन करने वाले हिंदू अपने घरों को लौट गए हैं.'

आपके वोट बिना नहीं पूरा होगा संकल्प: सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि लोग वोट करें. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, 'आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आप लोगों के वोट की आहुति बिना यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक वोट अपराधमुक्त, भयमुक्त संकल्प को मजबूत करेगा. दंगामुक्त यूपी के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा इसलिए पहले मतदान फिर जलपान, तब अन्य काम.'

UP Election 2022: First Phase के लिए मतदान शुरू, Aligarh के सांसद सतीश गौतम ने किया मतदान

11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. पहले चरण के तहत कई दिग्गज उम्मीदवारों की साख दांव पर लगी है. पहले चरण के चुनाव में कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में कुल 2.27 करोड़ मतदाता हिस्सा ले रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने मताधिकारों का उपयोग करें.

ये भी पढ़ें- 
UP Election: मतदान से पहले राकेश टिकैत ने की यह अपील, बोले- नोटा नहीं...
UP Assembly Elections 2022: यूपी में पहले चरण का मतदान आज, 18-19 आयु वर्ग के 15 लाख मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

 

Url Title
UP Assembly Election 2022 CM Yogi Adityanath Remarks on West Bengal Kerala Kashmir SP BSP Congress
Short Title
क्यों वोटरों को कश्मीर, केरल और बंगाल की याद दिला रहे हैं सीएम योगी?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CM Yogi (Photo Credit- @BJP/Twitter)
Caption

CM Yogi (Photo Credit- @BJP/Twitter)

Date updated
Date published
Home Title

UP Election 2022: क्यों वोटरों को कश्मीर, केरल और बंगाल की याद दिला रहे हैं सीएम योगी?